हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 29 घायल
- By Vinod --
- Sunday, 27 Jul, 2025
Stampede at Mansa Devi temple, 6 devotees dead, 29 injured
Stampede at Mansa Devi temple, 6 devotees dead, 29 injured- हरिद्वारI हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह 9:15 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए।
मंदिर शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 800 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। एक चश्मदीद संतोष कुमार ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मंदिर की सीढ़ियों पर केवल 25 कदम शेष थे। भीड़ अत्यधिक थी, कुछ श्रद्धालु आगे बढ़ने के लिए लोहे के तारों को पकड़ रहे थे। कथित रूप से कुछ तार छिल गए और उनमें करंट दौड़ गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।
हालांकि, हरिद्वार पुलिस ने करंट फैलने की बात को अफवाह करार दिया है। गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि हादसा सिर्फ भीड़भाड़ के कारण हुआ।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कुल 35 लोग घायल हुए, जिनमें से 6 की मृत्यु हो चुकी है। बाकी का उपचार अस्पताल में जारी है। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली। उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
एम्स ऋषिकेश की निदेशक डॉ. मीनू सिंह के अनुसार, अब तक 15 घायल एम्स लाए गए हैं, जिनमें से 4-5 को मामूली चोटें थीं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 10 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं और 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और मंदिर के महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि हादसा मंदिर परिसर में नहीं, बल्कि मंदिर पहुंचने वाले रास्ते में हुआ। बारिश के कारण फिसलन और अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बनी।
मंदिर प्रशासन और प्रशासनिक तंत्र घटना की जांच में जुटा है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।