चलती बाइक पर लड़की ने युवक पर ताबड़तोड़ चप्पल चलाए; मात्र 20 सेकेंड में 14 चप्पल शॉट्स.. अब 'चप्पल गर्ल' का वीडियो वायरल

Lucknow Chappal Girl Viral Video

Lucknow Chappal Girl Viral Video News Boy-Girl Fight Bike Riding

Lucknow Viral Video: आज के दौर में लोगों को सरेआम तमाशा करने में बड़ा मजा आने लगा है। तभी तो वह बीच सड़क ही अपना कलेश शुरू कर देते हैं। इसके बाद वहीं मार-कूट भी शुरू हो जाती है और इसी बीच वहां खड़े मोबाइलवीर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर फैला देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। जो कि लखनऊ का बताया जा रहा है। वीडियो में चलती बाइक पर पीछे बैठी एक लड़की अपने आगे मौजूद युवक को चप्पल से दनादन पीटे जा रही है।

हैंडल से दोनों हाथ अलग, फुल स्टंट; ये लड़की भी न... बाइक पर तितलियों से लहरा रही थी, पुलिस ने सबक सिखा दिया VIDEO

बाइक दौड़ती रही, लड़की चप्पल बरसाती रही

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाइक पर दोनों जा रहे हैं। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठी लड़की अचानक से हाथ में चप्पल लेकर बाइक चला रहे युवक पर हमला शुरू कर देती है। वह बीच सड़क पर सरेआम लोगों की आवाजाही के बीच युवक पर ताबड़तोड़ चप्पल बरसाती रहती है। 20 सेकेंड के वीडियो में लड़की को युवक पर 14 चप्पल शॉट्स मारते देखा जा रहा है। वहीं इस दौरान युवक मार खाता जा रहा है और चुपचाप बाइक चलाता जा रहा है। जबकि लड़की सिर पर, मुंह पर, पीट पर चप्पल बजाने में जुटी हुई है।

मौत को ऐसे कौन बुलाता है भाई! VIDEO; एक लड़की को गोद में बिठाया तो एक को पीछे, फिर युवक ने बीच सड़क बाइक पर किया जानलेवा स्टंट

कुछ कहती दिख रही लड़की

वीडियो में युवक को पीटने के दौरान लड़की उससे बार-बार कुछ कह रही है। वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे लड़की युवक को बाइक रोकने या बाइक को कहीं और ले चलने के लिए कह रही है और युवक ऐसा नहीं कर रहा है। फिलहाल, वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। अभी यह पता नहीं चला है कि, दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे या पति-पत्नी।

 

हाईवे पर 'इश्क' का तमाशा; चलती बाइक पर युवक-युवती का अंधाधुंध रोमांस देखिए, लोग बोले- वायरल होने के लिए इज्जत बेच खाई!

 

बेशर्म इश्क कहां देखा दुनिया वालों ने... सड़क पर दौड़ रही बाइक और कपल कर रहा जानलेवा रोमांस, युवक की गोद में बैठी है लड़की

 

जुल्‍फों की तरह सड़क पर बाइक लहरा रही है 'पापा की परी', VIDEO; लड़की के खतरनाक स्टंट से जो अनहोनी हुई, उसे देखिए

 

चलो इश्क लड़ाएं... VIDEO; सड़क पर ये कैसा खुल्लम खुल्ला प्यार? चलती स्कूटी पर लड़के की गोद में बैठी लड़की और फिर बेपरवाही की हदें पार

 

यह इश्क तो खतरनाक है, VIDEO; बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठी युवती, युवक की बाहों में मदहोश हुई, करती रही Kiss