कैथल में युवक का दिनदहाड़े अपहरण: दोस्ती विवाद में पीटकर जबरन बयान दिलवाया, 3 गिरफ्तार
- By Gaurav --
- Monday, 15 Dec, 2025
Youth kidnapped in broad daylight in Kaithal:
कैथल जिले में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण से हड़कंप मच गया। युवक को जवाहर पार्क से अगवा किया गया। पीड़ित की पहचान कलायत के एक गांव निवासी मनदीप के रूप में हुई है।
मनदीप ने आरोप लगाया है कि उसकी करीब चार साल से एक युवती से दोस्ती थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके बीच अनबन चल रही थी। 13 दिसंबर को बस स्टैंड पर दोनों की मुलाकात हुई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि युवती (सुष्मिता) के साथ आए कुछ युवकों ने मनदीप को जवाहर पार्क में बुलाया और वहां उसके साथ मारपीट की। जब लोगों की भीड़ जमा होने लगी, तो आरोपियों ने उसे एक गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया।
पीड़ित के अनुसार, गाड़ी को सनी नामक युवक चला रहा था, जबकि युवती, उसके दो भाई और कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। रास्ते में मनदीप के साथ डंडों से पिटाई की गई और उसकी वीडियो बनाकर उससे जबरन बयान दिलवाया गया।
बाद में युवती ने खुद डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कलायत थाना पुलिस ने गाड़ी और कुछ आरोपियों को पकड़ लिया। घायल मनदीप को पहले कलायत अस्पताल और फिर कैथल के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे छह चोटें बताई हैं।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 190, 191(3), 140(4) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और युवती से भी पूछताछ की जाएगी।