राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2025 में चंडीगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
- By Gaurav --
- Monday, 15 Dec, 2025
Chandigarh bags first position in National Energy Conservation
चंडीगढ़ प्रशासन ने ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (NECA) 2025 के ग्रुप–5 (जिसमें केंद्र शासित प्रदेश एवं विभिन्न राज्य शामिल हैं) में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (14 दिसंबर) के अवसर पर ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है।
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु अनेक महत्वपूर्ण एवं दूरगामी कदम उठाए गए हैं, जिनमें सरकारी भवनों में न्यूनतम निर्धारित स्टार रेटिंग वाले उपकरणों की खरीद हेतु अधिसूचना जारी करना, राज्य ऊर्जा दक्षता कार्य योजना (SEEAP) का निर्माण एवं क्रियान्वयन, ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता (ECBC) की अधिसूचना, इलेक्ट्रिक कुकिंग (ई-कुकिंग) को प्रोत्साहन, तथा अन्य मांग-पक्ष प्रबंधन एवं सततता संबंधी पहलें शामिल हैं। इन समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और चंडीगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी प्रदर्शनकर्ता के रूप में स्थापित हुआ है।
यह पुरस्कार स्टेट एनर्जी एफिशिएंसी इंडेक्स (SEEI) के आधार पर प्रदान किया गया है, जो ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा एलायंस फॉर एनर्जी एफिशिएंट इकोनॉमी (AEEE) के सहयोग से विकसित एक व्यापक राष्ट्रीय मूल्यांकन ढांचा है। यह सूचकांक भवन, उद्योग, परिवहन, नगरपालिका सेवाओं तथा क्रॉस-सेक्टरल पहलों सहित प्रमुख क्षेत्रों में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के वार्षिक ऊर्जा दक्षता प्रदर्शन का आकलन करता है, जिसमें नीति क्रियान्वयन, संस्थागत व्यवस्थाएं, नवीकरणीय ऊर्जा का अपनाव, अवसंरचना विकास तथा समग्र ऊर्जा दक्षता परिणामों को शामिल किया जाता है।
पुरस्कार समारोह विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जहाँ माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने यह पुरस्कार श्री एच. राजेश प्रसाद, आईएएस, मुख्य सचिव, चंडीगढ़ प्रशासन एवं इंजीनियर सी.बी. ओझा, मुख्य अभियंता, चंडीगढ़ प्रशासन को प्रदान किया।
ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण से संबंधित विभिन्न पहलों का नेतृत्व इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत स्थापित एनर्जी मैनेजमेंट सेल (EMC) द्वारा किया जा रहा है, जो चंडीगढ़ प्रशासन का नोडल विभाग है। इस सेल ने विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता पहलों की योजना, क्रियान्वयन एवं निगरानी के साथ-साथ व्यवस्थित डेटा संग्रह, व्यापक संकलन एवं SEEI-2025 आकलन हेतु प्रस्तुतीकरण में निर्णायक भूमिका निभाई है।
यह राष्ट्रीय सम्मान सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु ऊर्जा दक्षता एवं संरक्षण पहलों को सुदृढ़ करने के प्रति चंडीगढ़ प्रशासन की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है, ताकि वर्ष 2047 तक नेट ज़ीरो लक्ष्य हासिल किया जा सके, जो राष्ट्रीय लक्ष्य 2070 से काफी पहले है।