Road accident in Pehowa, 2 youths killed:पिहोवा में सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत: हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर

पिहोवा में सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत: हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर

undefined

Road accident in Pehowa, 2 youths killed:

कुरुक्षेत्र के पिहोवा क्षेत्र में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-152 पर एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से गांव लौट रहे थे। एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे सिलेंडर लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान भट्ट माजरा गांव निवासी 28 वर्षीय गुरपाल और 27 वर्षीय संजीव कुमार के रूप में हुई है। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे मोहित को भी चोटें आई हैं, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया है कि तीनों युवक मलिकपुर गांव स्थित एक मशरूम फैक्ट्री में काम करते थे और देर रात काम खत्म कर घर लौट रहे थे।

परिजनों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीएनजी सिलेंडर लदे हुए थे। गांव भट्ट माजरा के पास पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली गलत साइड में आ गई और सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े। गुरपाल के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजीव को सिर, छाती और पेट में गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायल संजीव को पहले पिहोवा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर उसे कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।