चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती

Kerala Truck Accident Viral Video Horrific Girl Escaped Death
Kerala Truck Accident Video: सही ही कहा गया है कि अगर मरना नहीं है तो आप मौत के मुंह से भी वापस लौट आएंगे। आपको कुछ नहीं होगा। मौत आएगी तो आपको बस छूकर निकल जाएगी। केरल में एक युवती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां से एक वीडियो सामने आया है। जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इस वीडियो को देखकर शायद आपका भी कलेजा कांप जाए। लेकिन इस भयानक घटना के बीच जो कुछ भी हुआ है। वो ऊपर वाले का गजब चमत्कार ही है।
दरअसल, घटना केरल के कोझिकोड की है। जहां सड़क पर चलते ट्रैफिक के बीच एक लोड ट्रक अचानक से पीछे की तरफ दौड़ गया। हुआ यूं कि, ट्रक ने रोड पर चढ़ाई होने की वजह से अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे ढलान की तरफ को दौड़ने लगा। इस बीच पीछे कई वाहन आ रहे थे। जहां इस दौरान एक युवती जो ट्रक के पीछे ही अपनी स्कूटी पर थी। वह अपना रास्ता नहीं बदल पाई और ट्रक की चपेट में आ गई। लेकिन युवती के साथ चमत्कार हो गया। उसे कुछ भी नहीं हुआ। उसे एक खरोंच भी नहीं आई।
कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती
पूरे हादसे का जो भयानक वीडियो सामने आया है। उसमें दिखता है कि, जब ट्रक बेकाबू होकर स्कूटी स्वर युवती को अपनी चपेट में ले लेता है तो कुछ पल के लिए ये लगता है कि युवती ट्रक के नीचे कुचल गई। उसकी स्कूटी के चीथड़े उड़ जाते हैं। लेकिन ट्रक गुजरने के बाद पता चलता है कि युवती एक दम सुरक्षित है। वह अपने आप ही उठकर सड़क पर खड़ी हो जाती है। हालांकि, युवती भी इस हादसे कांप उठती है। कुछ देर के लिए उस कुछ समझ नहीं आता कि उसके साथ आखिर ये क्या हुआ?
देखिए वीडियो