BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

खाने में प्याज दिखते ही गुस्साए कांवड़िए, ढाबे पर की जमकर तोड़फोड़

Kanwariyas got angry after seeing onions at the eatery

Kanwariyas got angry after seeing onions at the eatery

 मुजफ्फरनगर। Kanwariyas got angry after seeing onions at the eatery: दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित ढाबे पर खाने में प्याज मिलने का आरोप लगाकर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। ढाबे के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान एक कांवड़िया व ढाबे पर बर्तन साफ करने वाला युवक घायल हो गया।

घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।हरिद्वार के धीरज कुमार ने तीन दिन पहले ही श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ देव मिलन वैष्णो ढाबे को किराए पर लेकर संचालित किया है।

हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे हरियाणा के शिवभक्त सोमवार देर रात लगभग एक बजे ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। आरोप है कि दाल में प्याज निकल गई, जिस पर कांवड़ियों ने ढाबा संचालकों पर जानबूझकर खाने में प्याज डालने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।

हंगामा देखकर पास के ढाबे पर विश्राम को रुके कांवड़िये भी आ गए और ढाबे में तोड़फोड़ कर दी। कांवड़ियों ने ढाबे में रखे फ्रिज, कांच के दरवाजे, मेज-कुर्सियों को तोड़ दिया। कांवड़िये ढाबा संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि ढाबा संचालक ने जानबूझकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ढाबा मालिक के पुत्र निशांत ने बताया कि रात के समय कुछ कांवड़िये खाना खाने के लिए आए थे।

कारीगर से खाने में प्याज कैसे डली इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, इसके बाद ढाबे में कांवड़ियों ने तोडफोड़ की है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि ढाबे पर कांवड़िये भोजन करने के लिए रुके थे। भोजन में प्याज मिलने का विरोध कर तोड़फोड़ की है। मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।