BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

''I miss you सोना'' के साथ हथेली पर लिखा प्रेमी का नंबर, फिर नाबालिग लड़की ने उठाया रूह कंपा देने वाला कदम

Minor Girl Sucide in Kanpur

Minor Girl Sucide in Kanpur

Minor Girl Sucide in Kanpur: कानपुर के गोविंद नगर इलाके में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की आत्महत्या मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. तीन दिन पहले लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस मामले में परिवार वालों ने मोहल्ले के युवक गुलशन पर गंभीर आरोप लगाए थे.

परिजनों ने बताया कि गुलशन सिंदूर की डिब्बी और तमंचा लेकर घर आया था और धमकी दी थी कि अगर शादी नहीं की तो तेरे भाई को गोली मार दूंगा. इसी धमकी से परेशान होकर लड़की ने सुसाइड किया.

प्रेम प्रसंग में नाबालिग लड़की ने की खुदकुशी

अब पुलिस जांच में सामने आया है कि लड़की ने सुसाइड से पहले गुलशन को 22 बार फोन किया था. पुलिस का कहना है कि कुछ कॉल गुलशन ने रिसीव किए, बाकी नहीं किए. इतना ही नहीं, लड़की ने आत्महत्या से पहले अपनी हथेली पर लिखा था  'I miss you सोना', साथ ही गुलशन का मोबाइल नंबर भी लिखा मिला.

इस घटना पर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि यह मामला सिर्फ धमकी तक सीमित नहीं है, प्रेम संबंध का एंगल भी सामने आ रहा है. लड़की के फोन से हुए कॉल्स और हथेली पर लिखे संदेश से यह संकेत मिलते हैं.

लड़की के माता-पिता का आरोप है कि गुलशन उनकी दुकान पर आता था और वहीं से उसने उनकी बेटी को फंसाया. उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी तय कर दी थी, जो नवंबर में होनी थी.

पीड़ित पिता की शिकायत पर प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने गुलशन के खिलाफ लड़की के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस दोनों के मोबाइल की जांच कर रही है और हर पहलू पर विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी.