Train Hits Bike on Railway Crossing Viral Video
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

भयंकर! शख्स को छूकर निकल गई मौत, कुछ और देरी होती तो टुकड़ों में बंट जाता... देखिये रेलवे क्रॉसिंग का ये हिला देने वाला video

Train Hits Bike on Railway Crossing Viral Video

Train Hits Bike on Railway Crossing Viral Video

लोग हैं कि मानते नहीं हैं, इन्हें जान से ज्यादा प्यारी जल्दबाजी है| लेकिन बाद में हश्र क्या होता है| न जान बचती है और फिर जल्दबाजी का तो कोई तुक ही नहीं है| आपने देखा होगा कि कई लोग ऐसे होते हैं जो रेलवे ट्रैक को उस वक्त भी पार करने की सोचते हैं, जब सामने से ट्रेन आ रही होती है| ऐसा सीन रेलवे कॉसिंग पर अक्सर दिखता है| ट्रेन के आने के समय दोनों तरफ के फाटक बंद कर दिए जाने के बाद भी लोग फाटक के नीचे से, दाएं-बाएं से निकलने की कोशिश करते रहते हैं| इस बीच कुछ समझदार लोग इन्हें रोकते भी हैं मगर ये नहीं मानते और जब नहीं मानते तो कई बार इनकी जिंदगी भी इन्हें धोखा देने पर उतारू हो जाती है|

देखने में आता है कि पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई और फिर जल्दबाजी के चक्कर में खत्म हो गई जिंदगी की कहानी| लेकिन इसके बावजूद भी अन्य लोगों की बुद्धि नहीं खुलती| वो बिना सबक लिए हुए लापरवाही और जल्दबाजी की फितरत को अपनाएं रखते हैं| अब जरा इसी वीडियो को देख लीजिये कि कैसे एक बाइक सवार उस समय रेलवे क्रासिंग को क्रॉस करने की कोशिश करने लगा जब फाटक बंद था और एक ट्रेन तेज स्पीड में चली आ रही थी| और फिर इसके बाद जो हुआ वह बेहद खौफनाक है|

दरअसल, यह लापरवाह बाइक सवार शख्स फाटक बंद होने के बावजूद रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ गया और जल्दी-जल्दी में पार करने की कोशिश करने लगा| लेकिन इसी बीच शख्स का कलेजा उस वक्त काँप उठा, जब उसने देखा कि एक तेज रफ़्तार ट्रेन दनदनाती हुई उसकी ओर चली आ रही है और ट्रेन से उसका फासला बेहद कम है| बस फिर क्या था शख्स जल्दी चेत गया और बाइक को आनन-फानन में ट्रैक पर ही छोड़ पीछे को भाग पड़ा|

इधर, शख्स बाइक छोड़ ही पाया है और थोड़ा पीछे हुआ है| ट्रेन आ गई और बाइक के चीथड़े उड़ाते हुए निकल गई| अब समझ लीजिये कि जब बाइक के चीथड़े उड़ गए तो शख्स का क्या हाल होता? फिलहाल, वीडियो में शख्स की अजा-कजा देखने से पता चलता है कि उसे अंदर से चोट लगी है और साथ ही दहशत में भी है| बतादें कि, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो 12 फरवरी का बताया जाता है| हालंकि, ये पता नहीं चल सका है कि ये कहां का है| फिलहाल, कुछ भी हो शख्स मौत को छूकर वापिस आ गया और मौत भी शख्स को छूकर निकल गई|

देखें वीडियो, ये रहा लिंक...

https://twitter.com/ipskabra/status/1493412475706167299