पाकिस्तान ने चंडीगढ़-श्रीनगर समेत इन शहरों में किया हमला; भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से हवा में मार गिराईं मिसाइलें

Pakistan attacks in India

Pakistan attacks in India Targeted These Indian Cities Including Chandigarh

Pakistan attacks in India: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान ने बदले की कार्रवाई की है। पाकिस्तान ने बुधवार देर रात चंडीगढ़-अमृतसर और श्रीनगर समेत भारत के कई शहरों में हमला किया। लेकिन पाकिस्तान का यह हमला पूरी तरह से नाकाम रहा और उसे मुंह की खानी पड़ी। भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इसके लिए भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया। भारत सरकार ने इसकी जानकारी दी है।

भारत सरकार की तरफ से जारी एक प्रेस अधिसूचना में बताया गया कि, 07-08 मई 2025 की रात को, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन पाकिस्तान के इस हमले को नाकाम कर दिया गया।

भारत सरकार ने बताया कि, पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले को यूएएस ग्रिड और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। जिसके बाद अब ड्रोन और मिसाइलों के मलबे कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमले की पुष्टि करते हैं। बता दें कि, भारतीय सेना ने पहले ही रूस के मिले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर रखा है, रात में जैसे ही पाकिस्तानी मिसाइलों से हमला किया गया। इस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया।

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान के हर हमले को हवा में ही मारता गया। पाकिस्तान के खिलाफ रातभर यह ऑपरेशन चला। भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि, भारत ने पहली बार इसका इस्तेमाल किया है। भारत ने अपने मित्र देश रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदा है और यह बेहद भरोसेमंद और शक्तिशाली डिफेंस सिस्टम है। जिसे भेदना लगभग-लगभग मुश्किल है। खासकर पाकिस्तान के लिए।

लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

भारत सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि, पाकिस्तान के इस हमले के बाद उसे भारत की तरफ से वैसा ही करारा जवाब दिया गया है। भारत सरकार ने बताया कि, आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही समान रूप से तीव्र रही और यह विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को बेअसर कर दिया गया है। बता दें कि, भारत ने हार्पी ड्रोन से पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम को भेदते हुए वहां कई जगहों पर हमला किया है।

बताया जाता है कि, पंजाब में अमृतसर में रात को धमाके सुने जाते रहे हैं। वहीं गुरुवार सुबह यहां गांवों में मिसाइलों का मलबा मिला है। यानि पाकिस्तान की तरफ से ये मिसाइल फायर किए गए और इंडियन डिफेंस सिस्टम ने इन्हें मार गिराया। मिसाइलें गिरने और फटने से पहले ही इंडियन डिफेंस सिस्टम ने न्यूट्रीलाइज कर दीं। अमृतसर से कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिनमें आसमान में हमले की गतिविधि देखी जा रही है।

LoC पर सीजफायर तोड़ रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर फायरिंग कर रहा है। इसमें जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टर में बिना उकसावे के तोप के गोले, मोर्टार दागे जा रहे हैं और भारी गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। यहां भी भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ रही है।

Pakistan attacks in India

भारत जवाब देने से नहीं चूकेगा

जिस तरह बुधवार की देर रात पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की। यह बेहद ही शर्मनाक और गलत है। जबकि भारत ने अपने ऑपरेशन सिंदूर में किसी भी पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को टार्गेट नहीं किया था और न कोई नुकसान पहुंचाया था। भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत का मकसद युद्ध को बढ़ाना नहीं, बल्कि जवाब देना है। भारत ने पाकिस्तान को साफ-साफ ये संदेश दे दिया है कि, हम बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। हम escalation नहीं चाहते।

लेकिन अगर पाकिस्तान भारत और भारत के नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश करेगा तो फिर भारत पीछे नहीं हटेगा। भारत को जवाब देना आता है। पाकिस्तान को बहुत करारा जवाब दिया जाएगा। आज दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कह दिया कि, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और जारी है। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने बताया कि, ऑपरेशन में अब तक के 100 के करीब आतंकियों के मारे जाने की जानकारी आई है, बाकी जानकारी जुटाई जा रही है।

यहां देखें भारत ने किस तरह लिया बदला

25 मिनट में पाकिस्तान धुआं-धुआं; 'ऑपरेशन सिंदूर' से आतंकिस्तान में तबाही, भारत ने उड़ा दिए आतंकी ठिकाने, पहलगाम हमले का बदला