सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह होगे नई चौकी बनी बहलाना के चौकी प्रभारी

Sub Inspector Kuldeep Singh will be the Post In-Charge
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Sub Inspector Kuldeep Singh will be the Post In-Charge: हाल ही में यूटी पुलिस के आला अधिकारियों ने सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए बहलाना स्थित वीरवार को नई पुलिस चौकी बनाई गई है। इस चौकी में सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को चौकी प्रभारी लगाया गया है। जबकि 17 पुलिस कर्मियों की उक्त चौकी में तैनाती भी की गई है। यूटी पुलिस के आला अधिकारियों ने हालात को देखते हुए यह एक बड़ा कदम उठाया है।यह आदेश एसएसपी कंवरदीप कौर ने जारी किए है।