India Killed Rauf Azhar: भारत का बदला; पाकिस्तान में कंधार हाईजैक के मास्टर माइंड को मार गिराया, रऊफ अजहर मारा गया

भारत का बदला; पाकिस्तान में कंधार हाईजैक के मास्टर माइंड को मार गिराया, ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर मारा गया

India Killed Kandahar Hijack Mastermind Rauf Azhar Brother of Masood Azhar

India Killed Kandahar Hijack Mastermind Rauf Azhar Brother of Masood Azhar

India Killed Rauf Azhar: पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। भारत ने इस ऑपरेशन में पहलगाम हमले को लेकर तो जवाबी कार्रवाई की ही है साथ ही अपना 26 साल पुराना एक हिसाब भी चुकता कर लिया है। भारत ने 26 साल बाद कंधार हाईजैक का बदला ले लिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में कंधार हाईजैक के मास्टर माइंड जैश आतंकी रऊफ अजहर को मार गिराया गया है। यह जैश चीफ आतंकी मसूद अजहर का छोटा भाई था।

बहावलपुर में भारत की एयर स्ट्राइक में ढेर

भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। आतंकियों के ये ठिकाने सटीक निशाने के साथ ध्वस्त कर दिए गए। वहीं भारत ने बहावलपुर में आतंकी मसूद अज़हर के जैश मुख्यालय (मरकज़ तैयबा) को निशाना बनाया और तबाह कर दिया। भारत की इस कार्रवाई में 100 के करीब आतंकी मारे गए। इन्हीं आतंकियों में मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर भी मारा गया। मसूद अजहर के भाई के अलावा उसके परिवार के 10 से ज्यादा लोग और साथी मारे गए हैं।

जैश का ऑपरेशन चीफ था रऊफ अजहर

बताया जाता है कि, रऊफ अजहर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का ऑपरेशन चीफ था। यानि जैश संगठन की तरफ से दुनिया भर में खासकर भारत में जो भी आतंकी गतिविधियां की जाती रहीं हैं, उन्हें रऊफ अजहर हैंडल करता था। आतंकी रऊफ अजहर ने अलग-अलग हमलों में कई निर्दोष लोगों की जान ली। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, जब आतंकी रऊफ अजहर मारा गया तो उसके जनाजे पर पाकिस्तान की सेना पहुंची हुई थी और आंसू बहा रही थी। इससे पाकिस्तानी सेना की आतंकियों के साथ मिलीभगत का खुलासा भी हो गया।

अमेरिका का भी मोस्ट वांटेड था रऊफ अजहर

फिलहाल, ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर को मार गिराना। यह भारत के लिए बड़ी सफलता है। भारत ने रऊफ अजहर को वहां मारा है, जहां वह अपने आप को सबसे सेफ समझ रहा था। क्योंकि बहावलपुर का क्षेत्र हाइली प्रोटेक्टेड था। मसूद अज़हर और उसके साथियों को यह लग रहा था कि यहां उनके ऊपर भारत हमला नहीं कर सकता। लेकिन भारत की सेना ने घर में घुसकर सब तबाह कर दिया। जिसे अमेरिका न मार पाया। उसे भारत ने मार गिराया। अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल को भी आतंकी रऊफ अजहर ने ही मारा था। जिसके बाद से वह अमेरिका का मोस्ट वांटेड था।

क्या था कंधार हाईजैक?

कंधार हाईजैक 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली जा रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 का अपहरण था। पांच आतंकवादियों ने विमान को हाईजैक किया। विमान को काठमांडू से अपहरण के बाद अमृतसर, लाहौर, और अंततः कंधार ले जाया गया। यह घटना लगभग एक हफ्ते तक चली। जहां कंधार में आतंकियों ने विमान के अंदर हमारे लोगों को बंधक बनाकर रखा। 178 यात्री और 15 क्रू सदस्य बंधक बनाए गए थे। आतंकी हमारे लोगों को तभी छोड़ने की बात कह रहे थे जब उनके साथी आतंकवादियों को रिहा किया जाये।  

आतंकवादियों ने यात्रियों के बदले में मसूद अजहर समेत 3 आतंकवादियों को रिहा करने की मांग भारत सरकार के सामने रखी। अफगानिस्तान के कांधार में कई दिनों तक आतंकियों और भारत सरकार के बीच बातचीत चलती रही। आखिर में अपने लोगों को सुरक्षित छुड़ाने के लिए भारत सरकार ने आतंकवादियों की मांगें मान लीं और मसूद अजहर सहित तीन आतंकवादियों को रिहा कर दिया। भारत से रिहा होने के बाद मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद संगठन की स्थापना की, और इस आतंकी संगठन ने कई हमलों को अंजाम दिया।