गजब हो गया! जब ट्रेन को भी दिखाना पड़ा रास्ता; आगे-आगे लोग, पीछे-पीछे आ रही ट्रेन, MP से वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

MP Train Viral Video Railway Track Sink In Water After Heavy Rain

MP Train Viral Video Railway Track Sink In Water After Heavy Rain

MP Train Viral Video: वाह क्या सीन है! अब तो गजब हो गया... ऐसे शब्द लोगों के मुंह से तब निकल रहे हैं। जब वह सोशल मीडिया पर ट्रेन को रास्ता दिखाए जाने का वीडियो देख रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है और मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। दरअसल, यहां भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण रेल की पटरियां भी पानी में पूरी तरह से डूब गईं। पटरियां नहीं दिखने के कारण ट्रेनों को चलाने में दिक्कत पेश आई। ऐसे में एक ट्रेन को रेलवे कर्मियों द्वारा रास्ता दिखाते हुए देखा गया।

इस ट्रेन के ड्राइवर को ट्रेन आगे बढ़ाने में परेशानी हो रही थी। साथ ही सुरक्षा का भी सवाल था। ऐसे में रेलवे के कर्मचारियों ने एक तरकीब निकाली और वह आगे-आगे चलकर ट्रेन को रास्ता दिखाने लगे। रेलवे कर्मी आगे-आगे चलकर यह तय कर रहे थे कि कहीं बाढ़ में आगे का ट्रैक बह तो नहीं गया।

सामने आए वीडियो में आप देखेंगे कि रेलवे के कर्मचारी पटरियों के बीच में आगे-आगे चल रहे हैं। पटरियों पर फुल पानी भरा हुआ है। पटरियां बिलकुल नजर नहीं आ रहीं हैं। जहां ऐसे में रेल कर्मियों ने ड्राइवर से ट्रेन लेकर उनके पीछे-पीछे आने को कहा। इसी बीच ट्रेन को रास्ता दिखाए जाने को लेकर पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक मिनट छह सेकंड के इस वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि किस तरह रेलवे के कर्मचारी आगे-आगे चल रहे हैं और ड्राइवर ट्रेन लेकर उनके पीछे-पीछे आ रहा है।

 

वीडियो पर कई तरह के कमेंट

इस वीडियो को लेकर लोगों के तरह-तरह के कमेंट सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। तंज़ कसते हुए कोई लिख रहा है कि, क्या जमाना आ गया है, यह तो पहली बार है जब ट्रेन को रास्ता दिखाना पड़ रहा है, अब तक तो सड़कों पर वाहनों को ही रास्ता दिखाते देखा गया था। कोई लिख रहा- देश में क्या पानी में चलने वाली ट्रेन का ट्रायल हो रहा है। कोई लिख रहा है- ये टेक्नीक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए। तो किसी ने कहा- देश का विकास देखिए, ट्रेन को भी रास्ता दिखाना पड़ रहा। किसी ने कहा- रेल की रियल तस्वीर देखिये। कोई कह रहा- लगातार हो रही बारिश से ट्रेन भी पटरी ढूँढने में फेल हो गई।

वहीं कईयों ने लिखा- भैया हद है बात होती है बुलेट ट्रेन चलाने की और एक नॉर्मल ट्रेन चल नहीं पा रही है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि इस ट्रेन के लोको पायलट को मुंबई लोकल ट्रेन के लोको पायलट से ट्रेनिंग लेनी चाहिए थी। दरअसल, पिछले दिनों मुंबई से वीडियो सामने आया था। जिसमें लोकल ट्रेन पानी में डूबी पटरियों पर दौड़ रही थी।