Asia Cup 2023: भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा

Asia Cup 2023: भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023

नई दिल्ली। Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और टूर्नामेंट को तटस्थ स्थल पर कराए जाने की मांग करेगी। एशिया कप के 2023 सत्र को 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप से पहले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने जताई नाराजगी

बता दें कि भारत के इस फैसले पर पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने नाराजगी जाहिर की है। पाकिस्तान के महान बल्लेबाज सईद अनवर (Saeed Anwar) ने ट्विटर पर भारतीय खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने देने के बीसीसीआई के फैसले की आलोचना की। अनवर के मुताबिक, अगर बीसीसीआई अगले साल एशिया तटस्थ स्थल पर खेलना चाहता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी भारत में आयोजित 2023 एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी के लिए आईसीसी से संपर्क करना चाहिए।

 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'जब सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर @OfficialPSL के लिए पाकिस्तान आते हैं, तो @BCCI की क्या समस्या है। अगर BCCI किसी तटस्थ स्थान पर जाने को तैयार है, तो @TheRealPCB को भी भारत में WC के लिए तटस्थ स्थान पर जाने के लिए तैयार होना चाहिए।'

वार्षिक आम बैठक में पाकिस्तान न जाने का लिया गया फैसला

बीसीसीआइ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद शाह ने कहा, 'हमने फैसला किया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे। हम तटस्थ स्थान पर खेलेंगे।' शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भी अध्यक्ष हैं। इससे पहले भी एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थल पर हो चुका है। मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच एशिया कप 2022 की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी जिसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था।

भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण केवल एशिया कप और वैश्विक आयोजनों में एक-दूसरे से खेलती हैं। दोनों टीमों ने पिछले महीने एशिया कप में दो बार एक-दूसरे का सामना किया था। अब दोनों टीमें टी-20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भिड़ेंगी।