India To London Travel in Adventure Overland Bus 

भारत देश से सीधा आपको विदेश की सैर करवाएगी ये बस, जानते है इसकी खासियत और कितना है किराया ? 

India To London Travel in Adventure Overland Bus 

India To London Travel in Adventure Overland Bus 

India To London Travel in Bus: ऐसे बहुत से लोग है जो अपने सफर की परवाह किये बिना एक जगह से दूसरी जगह पर घूमने जाते है और चाहे फिर इसके लिए उन्हें कितने ही पैसे चुकाने पड़े या कितना भी समय लगे। ऐसे में लोगों को सफर करने के लिए जहाज़ से ट्रैन, बाइक या बस से भी चले जाते है। घूमने का शोक रखने वाले लोगों के लिए भारत में एक ऐसी ही यात्रा शुरू की गयी है जो उन्हें देश से विदेश लेकर जाएगी वो भी बस में। ये सुन कर आपको झटका जरूर लगा होगा, लेकिन ये सच है। जी हां, क्या आप जानते हैं कि ये बस सर्विस दिल्ली से लंदन के बीच सफर करने के लिए शुरू की गई है, जिसका नाम एडवेंचर ओवरलैंड (Adventure Overland) नाम है। 

कहा से कहा तक लेकर जाएगी बस? 
आपको बतादें कि ये बस आपको दिल्ली से लंदन (Delhi to London Bus service) के बीच ले जाएगी। आप सोचेंगे कि ये मुमकिन कैसे है! ऐसा इसलिए मुमकिन है क्योंकि ये बस ऐसे रूट लेगी जहां सड़कें बनी हुई हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पूरी यात्रा को करने में 18 देश (18 countries between Delhi to London) बीच में पड़ेंगे। 20,000 किलोमीटर की यात्रा करने वाली इस बस का सफर 70 दिनों (70 days to cover Delhi to London bus journey) में पूरा होगा। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार अप्रैल 2023 में दिल्ली से लंदन के बीच यात्रा शुरू होगी जबकि अगस्त 2023 में लंदन से दिल्ली के बीच यात्रा शुरू होगी। 

कितना है किराया ?
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इस बस पर छुट्टियां मनाने वाले लोगों को कमाल का अनुभव करने को मिलेगा। इस रास्ते में इतने खूबसूरत दृश्य और पर्यटन स्थल देखने को मिलेंगे जो इस पूरी यात्रा को और भी यादगार बना देंगे। बस को कई देशों में रोका जाएगा जिनमें, रूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम जैसे देश शामिल हैं। कजाकिस्तान, चीन, म्यांमार, लाओस और थाइलैंड जैसे देश भी इस यात्रा के बीच में पड़ेंगे। आपको बता दें कि इस पूरी यात्रा का खर्च (Delhi to London Bus Serive Fare) 15 लाख रुपये प्रति व्यक्ति आएगा। 

भारत से सिंगापुर भी चलती है बस
बस की वेबसाइट पर बताया गया है कि यात्रा के दौरान लोगों को म्यांमार की खास पगोडा इमारतें देखने को मिलेंगी, चेंगडू में विशाल पांडा की खास प्रजाति दिखाई देगी। लोग ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पर हाइकिंग कर सकते हैं और उज्बेकिस्तान में ताशकंत, बुखारा जैसे एतिहासिक शहरों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यूरोप में भी प्राग, ब्रुसेल्स, फ्रैंकफर्ट जैसे शहर भी लोग घूम सकते हैं। कंपनी के फाउंडर संजय मदन और तुषार अग्रवाल ने कहा कि सारे पेपर वर्क और पर्मिट की जिम्मेदारी वो लोग लेते हैं जिससे यात्रा करने वाले लोगों को इन चीजों के बारे में चिंतित होने की आवश्यकता ना पड़े। इस कंपनी की एक बस भारत से सिंगापुर के बीच भी चलेगी। 5 देशों का ये सफर 20 दिनों में पूरा करेगी। नवंबर 2023 में भारत से सिंगापुर जबकि दिसंबर 2023 में सिंगापुर से भारत के बीच ये बस चलेगी।