India beat West Indies by 5 wickets See the Score

IND vs WI 1st ODI : पहले वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया 

India beat West Indies by 5 wickets See the Score

India beat West Indies by 5 wickets See the Score

IND vs WI 1st ODI:  भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करते हुए 114 रनों के स्कोर पर ढेर हुई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 22.5 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए ईशान किशन ने अर्धशतक लगाया. ईशान ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने बॉलिंग में दम दिखाया. कुलदीप ने 4 विकेट और जडेजा ने 3 विकेट लिए. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा को 7वें नंबर पर तब बैटिंग के लिए मैदान पर उतरना पड़ा, जब भारत ने 5 विकेट गंवा दिए, जबकि वह लक्ष्य से अभी भी 22 रन दूर था. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शुभमन गिल के साथ ओपनिंग पर उतरे और उन्होंने यहां हाफ सेंचुरी जमाई. यह वनडे करियर की उनकी चौथी फिफ्टी है. हालांकि शुभमन गिल (7), सूर्यकुमार यादव (19), हार्दिक पांड्या (5) और शार्दुल ठाकुर (1) जैसे खिलाड़ी बैटिंग में ऊपर मौका मिलने के बावजूद खुद को साबित नहीं कर पाए. ईशान की फिफ्टी के अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 16 और रोहित शर्मा ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया. शानदार बॉलिंग करने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच शनिवार को इसी मैदान पर खेलेगी.

टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 22.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला शनिवार यानी 29 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा.