In Kaithal, Haryana, the DC gave these special instructionsहरियाणा के कैथल में DC ने सभी अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश, डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

हरियाणा के कैथल में DC ने सभी अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश, डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

In Kaithal

In Kaithal, Haryana, the DC gave these special instructions

In Kaithal, Haryana, the DC gave these special instructions: डीसी प्रीति ने बताया कि आगामी 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं जिला स्तर व उप मंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी संबंधित अधिकारी इन कार्यक्रमों की तैयारियों शुरू कर दें। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं और मौके पर ही पात्र महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाए। पंजीकरण पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। इस योजना के अंतर्गत हर पात्र महिला को 2100 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता सीधे उसके बैंक खाते में दी जाएगी।

डीसी प्रीति रविवार को लघु सचिवालय के विडियो कांफ्रेंस रूम में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहीं थीं। इससे पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी प्रीति ने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नागरिक अस्पताल कैथल में किया जाएगा। वहीं गुहला एवं कलायत उपमंडल पर भी नागरिक अस्पतालों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

डीसी प्रीति ने सीईओ जिला परिषद को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम स्थलों का दौरा करके सभी तैयारियां करवाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम स्थलों पर रजिस्ट्रेशन डेस्क लगाने के साथ साथ सरल केंद्र व आधार संबंधित डेस्क भी लगाएं जाएं, ताकि जिन महिलाओं के पास संबंधित कागज की कमी है तो उसके लिए उसी समय आवेदन किया जा सके। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य जांच कैंप भी लगाए जाएं, जिसमें कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जा सके।

डीसी प्रीति ने बीडीपीओ व जिला नगर आयुक्त को निर्देश जारी किए कि योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर गांव व शहर में मुनादी करवाई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र महिलाएं इस कार्यक्रम में भाग ले सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकरण करवाने के लिए आने वाली महिलाओं से सम्मान से पेश आएं। जिन महिलाओं के पास योजना से संबंधित कागजात पूरे नहीं हैं, उन्हें अच्छी तरह से गाइड किया जाए। योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करना और उन्हें समाज में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। इस इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, सिविल सर्जन डा. रेणु चावला, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नसीब सैनी, डा. दिनेश कंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये महिलाएं हैं योजना की पात्र

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ वही महिलाएँ ले पाएंगी, जिनकी उम्र 23 वर्ष या उससे अधिक है। जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और जो स्वयं या उनके पति पिछले 15 वर्षों से हरियाणा में रह रहे हैं। विशेष बात यह है कि एक ही परिवार की एक से अधिक महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं। हालाँकि, जो महिलाएं पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन या वित्तीय सहायता योजना (जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि) का लाभ ले रही हैं, सरकारी सेवा में कार्यरत हैं या आयकरदाता हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

योजना का लाभ लेने के लिए ये कागजात जरूरी

डीसी प्रीति ने बताया कि योजना का आवेदन लाडो लक्ष्मी ऐप के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन के समय आधार कार्ड, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, रिहायशी प्रमाण पत्र, बिजली बिल, आय संबंधी जानकारी, बैंक खाता विवरण आदि देना आवश्यक होगा। सभी आवेदन क्रिड विभाग द्वारा जांचे जाएंगे और पात्रता की पुष्टि होने पर लाभ सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा।