आजमगढ़ में रेस्टोरेंट में बेटी के साथ बॉयफ्रेंड देख भड़का पिता, दोनों को मारी गोली
Azamgarh Crime News
Azamgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मे एक बेटी अपने एक दोस्त के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठी थी, इस बात की भनक उसके पिता को लग गई और पिता ने बिना कुछ सोचे समझे ही रेस्टोरेंट पर धावा बोल दिया. इस दौरान पिता अपनी लाइसेंसी पिस्तौल भी साथ ले गया था. शख्स ने अपनी बेटी और उसके दोस्त को एक साथ बैठे देखा तो आपे से बाहर हो गया. शख्स ने दोनों पर निशाना साधा और गोली चला दी. इस फायरिंग की घटना में किशोरी की मौत हो गी है जबकि लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के देवगांव थाना क्षेत्र का है. जहां लालगंज बाजार में स्थित वेलकम फैमिली रेस्टोरेंट के अंदर एक किशोरी अपने दोस्त के साथ कुछ खाने-पीने के लिए गई थी. इस बात की खबर किशोरी के पिता को लग गई. अचानक वहां पर किशोरी के पिता पहुंच गए. उनके पास उनकी लाइसेंसी पिस्तौल भी थी. उन्होंने बेटी को एक लड़के के साथ वहां पर बैठे हुए देखा तो हंगामा खड़ा कर दिया.
पिता ने बेटी को मारी गोली
इतना ही नहीं आरोपी शख्स ने अपनी बेटी और उसके दोस्त पर ही पिस्तौल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. रेस्टोरेंट के अंदर बेटी को गोली मारी जबकि उसके साथ वाला लड़का रेस्टोरेंट से निकलकर भागा तो बीच सड़क पर लड़की के पिता ने उसे दौड़ाकर उसे भी गोली मार दी. अपनी ही बेटी के ऊपर फायर करने की वारदात की खबर पुलिस को दी गई. पूरी वारदात में किशोरी और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि उसका दोस्त अभी भी गंभीर बना हुआ है.
गंभीर हालत में चल रहा इलाज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोरी और उसके दोस्त की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पहले स्थानीय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां से उन्हें वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जहां किशोरी को मृत घोषित कर दिया. वही जिस फैमिली रेस्टोरेंट में यह वारदात हुई है वहां पर फोरेंसिक डिपार्टमेंट को भेजा गया. फोरेंसिक डिपार्टमेंट ने सबूत इकट्ठे किए हैं. पुलिस ने फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी से संबंधित अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है.