अलीगढ़ में बड़े भाई ने छोटे को फावड़े से काटकर मार डाला; दोनों घर पर थे अकेले
Brother Murder In Aligarh
Brother Murder In Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर हुई मामूली कहांसुनी हो गई. इसके चलते बड़े भाई विवेक ने अपने छोटे भाई की धारदार फावड़े से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी. बड़े भाई द्वारा अपने छोटे भाई की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा प्रसार गया है. मामले में गांववालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को पकड़ लिया है और उससे पूछतांछ कर रही है.
मामला जिले के गोंडा थाना क्षेत्र के गांव तारापुर का है. घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग पिता किशन स्वरूप सारस्वत अपनी पत्नी को दवा दिलाने के लिए दोनों बेटों, विवेक सारस्वत और ललित सारस्वत (20 वर्ष), को घर पर अकेला छोड़कर शहर गए थे. घर के भीतर मौजूद दोनों सगे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, और इसी बहस ने बड़ा रूप ले लिया.
भाई ने की छोटे भाई की हत्या
इसके परिणाम स्वरूप विवेक ने आवेश में आकर अपने छोटे भाई ललित पर धारदार फावड़े से हमला कर दिया और उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी. इस खौफनाक हत्याकांड की खबर सुनते ही पूरे गांव में सन्नाटा और हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद इलाका थानाध्यक्ष, पुलिस के उच्च अधिकारी और फोरेंसिक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने हत्यारे भाई को किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने चारपाई पर पड़े मृतक ललित सारस्वत के खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी जुटाए. इस दौरान, पुलिस ने मौके से हत्यारे बड़े भाई विवेक सारस्वत को हिरासत में ले लिया और वारदात में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया.
मामले में क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
मामले में क्षेत्राधिकारी गोंडा, महेश वर्मा ने बताया कि 12 नवंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़े भाई विवेक ने छोटे भाई ललित की फावड़े से काटकर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि पिता अपनी बुजुर्ग पत्नी को दवा दिलाने शहर गए थे, और इसी दौरान दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ. पुलिस अब हिरासत में लिए गए अभियुक्त विवेक से इस मामूली कहासुनी के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.