अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

अग्रवाल, ऊना 

नालागढ़ के जोघों थाना के तहत गुज्जर हट्टी नाल गांव के जंगल में किराए के मकान में चल रही अवैध रूप से शराब की फैक्टरी का पुलिस ने उस समय भंडाफोड़ किया जब मंडी में जहरीली शराब के चलते 7 लोगों की मौत के मामले में जांच के दौरान सूचना के आधार पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 40 ड्रम, खाली शराब की बोतलें, वीआरवी कंपनी के लेबल और साथ ही 16 पेटी (xxx) रम सेल इन चंडीगढ़ व वीआरवी कंपनी की देसी शराब की 10 बोतलें बरामद की। पुलिस को मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला।
पुलिस की तफ्तीश में यह पाया गया कि 5-6 महीने पहले राम प्रकाश द्वारा यह मकान किसी व्यक्ति को किराए पर दिया गया था और अब वह व्यक्ति फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि इनपुट के आधार पर जोघों थाना पुलिस ने गुज्जर हट्टी के साथ जंगलों में रेड की थी, जिसमें वहां पर कुछ अवैध शराब और खाली ड्रम बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दी लेकिन वहां से वह फरार पाया गया। वह पिछले कुछ दिनों से घर से गायब है। फिलहाल पुलिस इसमें जांच कर रही है।