Bhai Dooj 2022: अगर भाई बहन के रिश्ते में भरनी है दोस्ती और मिठास तो अपनाइए ये टिप्स

Bhai Dooj 2022: अगर भाई बहन के रिश्ते में भरनी है दोस्ती और मिठास तो अपनाइए ये टिप्स

Bhai Dooj 2022

Bhai Dooj 2022

Bhai Dooj 2022: हर साल भाई दूज दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। इस साल भाई दूज 27 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है। भाई दूज बहन और भाई के अटूट बंधन का त्योहार है। भाई-बहन एक दूसरे के पहले दोस्त होते हैं। भले ही ये अक्सर लड़ते-झगड़ते रहते हैं लेकिन मुश्किल वक्त में हमेशा एक-दूसरे के साथ होते हैं। भाई-बहन का रिश्ता खट्टा-मीठा होता है। भाई की गलतियों को पिता से छिपाने के लिए लगभग हर बहन ने कभी न कभी ऐसा किया है, जबकि बहन को स्कूल, कॉलेज या ऑफिस छोड़ने की जिम्मेदारी भाई पर होती है। लेकिन कभी-कभी कई मतभेदों, बार-बार झगड़ों, नौकरी या शादी, एक-दूसरे को समय न दे पाने के कारण भाई-बहन के रिश्ते में मिठास नहीं आती, जो बचपन के दिनों में थी। ऐसे में भाई-बहन के रिश्ते को हमेशा के लिए मजबूत और स्नेही बनाने के कुछ उपाय हैं, जिन्हें हर किसी को अपनाना चाहिए।

ये हैं भाई-बहन के रिश्ते में मिठास लाने के उपाय।

बातचीत जरूरी है

हर भाई-बहन के लिए एक-दूसरे के संपर्क में रहना जरूरी है। बिजी लाइफस्टाइल और करियर की वजह से भाई-बहन एक-दूसरे को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं। कई दिनों तक उनके बीच कोई बात नहीं हुई। ऐसे में उनके बीच दूरियां आने लगती हैं। भाई-बहनों के बीच भले ही लगाव हो, लेकिन वे एक-दूसरे से खुलकर बात नहीं कर पाते और मिलने पर औपचारिकता नहीं कर पाते। इसलिए भाई-बहनों को आपस में बात करते रहना चाहिए। अगर आप दूर हैं तो हफ्ते में एक या दो बार फोन करके रिश्ते की मिठास बरकरार रखी जा सकती है।

यह पढ़ें: Bhai Dooj 2022: आखिर क्यों भाई दूज पर बहन भाई को देती है नारियल? जानिए रोचक तथ्य

मुसीबत में आना

किसी भी रिश्ते के लिए एक दूसरे का साथ देना बहुत जरूरी होता है। भाई-बहन को हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। बहन और भाई को एक दूसरे की मदद करने का अधिकार है। जैसे बचपन में आप अपने भाई-बहनों को बाहर के बच्चों से बचाते थे। भीड़ में एक दूसरे का हाथ थाम कर उन्हें खो जाने से बचा लिया करते थे। बड़े होने पर भी यही भावना रखें और जरूरत के समय एक-दूसरे का साथ दें।

खुश रहो जश्न मनाओ

रिश्ते को गहरा और स्नेही बनाने के लिए एक-दूसरे की छोटी-बड़ी खुशियां मनाएं। अगर भाई-बहन एक-दूसरे से दूर हैं तो वीडियो कॉल के जरिए या ऑनलाइन गिफ्ट भेजकर आप रिश्ते को खास बना सकते हैं।

यह पढ़ें: अगर आप भी हो गए हैं डायबिटीज के शिकार तो शुगर कंट्रोल करने के लिए इन आसान टिप्स को रोजाना जरूर...

बचपन की यादें ताजा करें

अक्सर भाई-बहनों के बीच जो बंधन बचपन में होता है, वह उम्र के साथ उतना स्नेह और बंधन नहीं रहता। इसका एक कारण आपकी व्यस्तता या उम्र के साथ आपके व्यवहार और प्राथमिकताओं में बदलाव हो सकता है। ऐसे में समय-समय पर भाई-बहनों को एक साथ बैठकर उन पुरानी यादों, उन कहानियों को ताजा करना चाहिए। बचपन की यादें रिश्ते में पुराने स्नेह को भंग कर सकती हैं।