ICC announced the schedule of Cricket ODI World Cup 2023 today
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं बैंक लोन पर राहत की खबर; RBI ने फिर लिया बड़ा फैसला, Repo Rate को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने किया ये ऐलान

आईसीसी ने आज क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का किया ऐलान

ICC announced the schedule of Cricket ODI World Cup 2023 today

ICC announced the schedule of Cricket ODI World Cup 2023 today

धर्मशाला:आईसीसी ने आज क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला के हिस्से में कुल पांच मैच आए हैं। आईसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार यहां पर पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को होगा और ये मुकाबला बांग्लादेश व अफगानिस्तान की चीमों के बीच होगा। इस के बाद इसी स्टेडियम में 10 अक्टूबर को इंग्लैड व बांग्लादेश की टीमें भिड़ेंगी। 17 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर मैच यहां पर होना है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।

इसके बाद सबसे अहम मैच 22 अक्टूबर तो होगा, जिसमें टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। इस स्टेडियम में अंतिम मुकाबला 28 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच होना है। वर्ल्ड कप के मैचों के लिए स्टेडियम में काफी पहले से तैयारियां चल रही है।

एचपीसीए सचिव अविनाश परमार ने कहा कि वर्ल्ड कप के पांच मैच मिलना एचपीसीए के लिए बहुत बड़ी बात है। इससे पहले आईपीएल को दो मैचों के आयोजन एचपीसीए सफलता पूर्वक करवा चुका है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई मैच धर्मशाला में होता है तो दर्शकों में खासा उत्साह होता है। लोग स्टेडियम की खूबसूरती को देखनेके लिए आते हैं। अब चूंकि वर्ल्ड कप के मैच होने है तो देश विदेश के लोग यहां पर आएंगे। इससे पर्यटन की दृष्टि से भी हिमाचल व धर्मशाला को लाभ होगा। जहां तक तैयारियों की बात है अभी तक तैयारियां पूरी है जो थोड़ा बहुत काम रहता है उसे पूरा कर लिया जाएगा ताकि इस स्टेडियम को और खूबसूरत बनाया जाए।