दोबारा राजनीति में नहीं आऊंगा: केशिनेनी नानी
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

दोबारा राजनीति में नहीं आऊंगा: केशिनेनी नानी

I will not enter Politics Again

I will not enter Politics Again

( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )

विजयवाडा (आंध्र प्रदेश)  : I will not enter Politics Again:  पूर्व सांसद केशिनेनी नानी ने दैनिक भास्कर को बताया कि मेरे नाम लेकर कुछ सोशल मीडिया समाचार पत्र में गलत खबरेंके रूप में फैला है उन अफवाहों का खंडन किया है कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं कदापि वैसा संभव नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पिछले साल जून में की गई घोषणा के प्रति प्रतिबद्ध हैं कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि लोगों की सेवा के लिए राजनीति जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह जाति,धर्म से हटकर और पार्टियों से ऊपर उठकर विजयवाड़ा के सभी जाति धर्मके लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा किआजकलएक नाटक बन चुका हैजाति धर्म कावस्त्र धारण करकेराजनीति करते हैंऔर अंदर से जितने खोखले काम करते हैंकी जिसकी तुलना नहीं की जा सकती हैऐसा राजनीति करने से हमेशा के लिए देश में असमानता आने की संभावना रहती है इसलिए मैं इन सब से हटकर सेवा करने का बेड़ा उठायाकहा ।