Lover put to Death Together: प्रेम प्रसंग के चलते पति और प्रेमी ने मिलकर उतारा मौत के घाट
Lover put to Death Together: प्रेम प्रसंग के चलते पति और प्रेमी ने मिलकर उतारा मौत के घाट
बलौंगी थाना पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी
पत्नी और उसका प्रेमी फरार जबकि एक चढ़ा पुलिस के हत्थे
पकड़ा गया आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड पर
पत्नी और उसके साथी को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Lover put to Death Together: मोहाली के बलौंगी थाने के अंतर्गत आते टीडीआई में बीते दिनों एक प्रवासी आदमी की हत्या कर दी गई थी। थाना पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं था। जिसके चले इसे ब्लाइंड मर्डर के चलते मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी जिसके चलते थाना बालेंगी की पुलिस ने एक हफ्ते में इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया और आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार निवासी सुजीत के रूप में हुई है।
आला अधिकारी मामले को देखते हुए एक एसआईटी गठित कर थाना ब्लॉक बी के एसएचओ पीवीएस ग्रेवाल और एएसआई बविंदर शर्मा ने इस हत्या की गुत्थी को एक हफ्ते में सुलझा दिया। इस कत्ल में शामिल 1 प्रवासी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस जांच में यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी फिलहाल इसमें दूसरा आरोपी फरार चल रहा है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस ने पकड़े गए दोषी को माननीय जिला अदालत में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।