Lover put to Death Together: प्रेम प्रसंग के चलते पति और प्रेमी ने मिलकर उतारा मौत के घाट
BREAKING
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 13 November 2025: गुरुवार व्रत, विष्णु पूजा, ब्रह्म योग, दोपहर में राहुकाल, जानें आज के शुभ मुहूर्त दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा

Lover put to Death Together: प्रेम प्रसंग के चलते पति और प्रेमी ने मिलकर उतारा मौत के घाट

Lover put to Death Together

Lover put to Death Together: प्रेम प्रसंग के चलते पति और प्रेमी ने मिलकर उतारा मौत के घाट

बलौंगी थाना पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

पत्नी और उसका प्रेमी फरार जबकि एक चढ़ा पुलिस के हत्थे

पकड़ा गया आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

पत्नी और उसके साथी को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी


Lover put to Death Together: मोहाली के बलौंगी थाने के अंतर्गत आते टीडीआई में बीते दिनों एक प्रवासी आदमी की हत्या कर दी गई थी। थाना पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं था। जिसके चले इसे ब्लाइंड मर्डर के चलते मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी जिसके चलते थाना बालेंगी की पुलिस ने एक हफ्ते में इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया और आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार निवासी सुजीत के रूप में हुई है। 

आला अधिकारी मामले को देखते हुए एक एसआईटी गठित कर थाना ब्लॉक बी के एसएचओ पीवीएस ग्रेवाल और एएसआई बविंदर शर्मा ने इस हत्या की गुत्थी को एक हफ्ते में सुलझा दिया। इस कत्ल में शामिल 1 प्रवासी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस जांच में यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी फिलहाल इसमें दूसरा आरोपी फरार चल रहा है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस ने पकड़े गए दोषी को माननीय जिला अदालत में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।