Hrtc conductor bharti going to be start very soon
BREAKING
भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली ट्रंप का बड़ा दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; बोले- PM मोदी ने आज मुझे आश्वासन दिया, ये ब्रेकिंग स्टोरी है, मैं खुश नहीं था अयोध्या में तैयार हुआ 'दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम', सीएम योगी करेंगे दीपोत्सव में उद्घाटन

हिमाचल पथ परिवहन निगम करेगा 360 कंडक्टरों की भर्ती !

HRTC CONDUCTOR RECRUITMENT 2023 STARTING SOON

Hrtc going to appoint 360 conductors with the help of Himachal Pradesh Lok Seva Aayog

HRTC CONDUCTOR BHARTI GOING TO BE START SOON:​​​​​​प्रदेश सरकार के आदेशों पर एचआरटीसी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के मदद से 360 कंडक्टरों की भर्ती करवाने वाला है। भर्ती को लेकर लोकसेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार अभ्यर्थी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही में लोकसेवा आयोग ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि इससे पहले हमीरपुर चयन आयोग पोस्ट कोड 1031 के तहत भर्तियों के लिए आवेदन निकाला गया था तो ऐसे में जिन अभ्यर्थीओ ने पहले ही पदों के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा फीस भरने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन उन्हें नए सिरे से आवेदन जरूर करना पड़ेगा।

निजी बस चालक-परिचालक यूनियन ने ये मांग उठाई

निजी बस चालक-परिचालक यूनियन ने भर्ती में अनुभव के आधार पर कोटे की मांग उठाई है। ऐसे में यूनियन के महासचिव अखिल गुप्ता का कहना है कि निजी बसों में 15 से 20 साल का अनुभव रखने वाले करीब 3से 4 हजार चालक और परिचालक हैं। ऐसे परिचालकों को अनुभव का कुछ फायदा भी होना चाहिए। निजी बसों के ज्यादातर परिचालकों ने 10वीं के आधार पर कंडक्टर लाइसेंस बनाए हैं जबकि लोकसेवा आयोग के माध्यम से परीक्षा देने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वी रखी गई है। परीक्षा में अग्र उच्च शिक्षित लोग बैठेंगे, तो निजी बसों के लिए पहले ही सेवाएं दे चुके अनुभवी परिचालकों को सरकारी नौकरी का मौका नहीं मिल पाएगा।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/11000-trees-are-going-to-be-sacrificed-for-the-fulfillment-of-shimla-bilaspur-forlane

https://www.arthparkash.com/3-people-died-in-the-road-accident-in-rampur

https://www.arthparkash.com/prices-of-liquor-does-not-go-that-much-high-in-himachal