हिमखंड की चपेट में आई एचआरटीसी बस, एक की मौत, 7 घायल
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

हिमखंड की चपेट में आई एचआरटीसी बस, एक की मौत, 7 घायल

हिमखंड की चपेट में आई एचआरटीसी बस

हिमखंड की चपेट में आई एचआरटीसी बस, एक की मौत, 7 घायल

 चंबा   - 

-हिमाचल के चंबा जिले में दर्दनाक हादसा में एक की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हैं । पांगी से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस हिमखंड की चपेट में आ गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। हिमखंड की चपेट में आने  से कैंटर, पिकअप और बोलेरो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।


यह हादसा साच पास से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। सूचना मिलने पर तीसा प्रशासन ने मौके पर दो एंबुलेंस भेजीं। एसडीएम तीसा गिरीश शर्मा ने बताया कि चार घायलों को तीसी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। अन्य घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।