करीब 300 करोड़ के बजट वाली लियो ने 15 दिन में कितने रुपये कमाए? जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

करीब 300 करोड़ के बजट वाली लियो ने 15 दिन में कितने रुपये कमाए? जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Leo Box Office Collection Day 15

Leo Box Office Collection Day 15

नई दिल्ली। Leo Box Office Collection Day 15: इस साल चुनिंदा फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर पैर जमाने में सफल हो पाईं। 'जवान', 'पठान', 'गदर 2' और 'जेलर' के बाद जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया, वो रही फिल्म 'लियो' (Leo)। थलपति विजय की फिल्म के आगे कई मूवीज ढह गईं। 

लोकेश कनगराज निर्देशित फिल्म 'लियो' के साथ टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' और साउथ फिल्म्स 'टाइगर नागेश्वर राव' और 'भगवंत केसरी' जैसी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इनमें से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर उस तरह राज नहीं कर पाया, जैसे विजय और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म ने किया। 

बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन कैसा है लियो का हाल?

14 दिनों तक बिना रुके धड़ाधड़ नोट छापने के बाद अब 'लियो' की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है। फिल्म ने जैसे ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, तब से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। तीसरे गुरुवार को बिजनेस सबसे कम रहा।

सैकनिल्क के अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लियो' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे गुरुवार यानी 2 नवंबर को कारोबार 2.90 करोड़ का रहा, जबकि फिल्म ने बुधवार को 3.55 करोड़ का कलेक्शन किया था। पिछले वीकेंड्स में जिस तरह कमाई में तगड़ा उछाल आया था, उससे माना जा सकता है कि अगले शनिवार और रविवार को एक बार फिर कमाई में इजाफा देखने को मिल सकता है।

लियो का टोटल कलेक्शन

बात करें विजय और संजय दत्त के 'लियो' के अब तक के कलेक्शन की तो फिल्म ने दो हफ्तों में 317.85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने साढ़े पांच सौ का आंकड़ा पार कर लिया है। विदेशों में भी 'लियो' की गूंज सुनाई दे रही है। यहां देखिए बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' का 15 दिन का हाल...

  • दिन 1- 64.8 करोड़
  • दिन 2- 34.25 करोड़
  • दिन 3- 38.3 करोड़
  • दिन 4- 39.8 करोड़
  • दिन 5- 34.1 करोड़
  • दिन 6- 30.7 करोड़
  • दिन 7- 13.4 करोड़
  • दिन 8- 8.9 करोड़
  • दिन 9- 7.65 करोड़
  • दिन 10- 15 करोड़
  • दिन 11- 16.55 करोड़
  • दिन 12- 4.45 करोड़
  • दिन 13- 3.5 करोड़
  • दिन 14- 3.55 करोड़
  • दिन 15- 2.90 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)

लाइफटाइम कलेक्शन- 317 करोड़

यह पढ़ें:

नेटफ्लिक्स के सर्वर रूम में घुसा जवान, शाहरुख खान ने क्यों दी बम से उड़ाने की धमकी?

उर्फी जावेद को 'छोटा पंडित' बनना पड़ा भारी, शख्स ने मेल कर कहा- बीच चौराहे पर गोली मारूंगा

अर्जुन और भूमि की ‘द लेडी किलर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फिल्म में दिखेगा रोमांस और दुश्मनी का जबरदस्त तड़का