honor of supreme court
BREAKING
हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया केंद्र सरकार का बहुत बड़ा फेरबदल; 40 IAS और 26 IPS अफसर बदले, चंडीगढ़ आए 3 नए अफसर, जानिए किसका हुआ तबादला? धिक्कार है ऐसी औलाद पर; चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेट गया बेटा, शव लिए खड़े रहे लोग, बोला- नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार

Himachal : सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करें शिक्षा विभाग : सबीर खान 

Mandi-Sabir-Khan

honor of supreme court

honor of supreme court : मंडी। जिला मुख्यालय मंडी में जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ जिला कमेटी मण्डी के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम मण्डी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन पत्र भेजा। जिला अध्यक्ष सबीर खान ने कहा कि प्रारंभिक जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की ओर से शुरू की गई जेबीटी भर्ती का विरोध मण्डी जिला के डीएलएड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु निरंतर कर रहे हैं। आज जिला कमेटी के प्रतिनिधित्व में छात्रों ने एक ज्ञापन पत्र शिक्षा मंत्री को भेजा है जिसके माध्यम से मांग की गई कि प्रारंभिक जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की ओर से शुरू की गई जेबीटी बैच वाइज भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल ना किया जाए क्योंकि इसका विरोध प्रदेश के सभी डीएलएड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु कक्षाओं का बहिष्कार कर के कर रहे हैं।  ऊपर से यह मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन भी है और जिसका परिणाम कभी भी आ सकता है। इस ज्ञापन के माध्यम से हमारी मांग यह है कि सर्वोच्च न्यायलय के अंतिम फैसले तक शिक्षा विभाग को जेबीटी बैच वाइस भर्ती में  बीएड डिग्री धारकों को शामिल नहीं करना चाहिए और पुराने आरएंडपी रूल्स पर आधारित ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।


जेबीटी बैच वाइस भर्ती के विरोध रोष रैली कल

उन्होंने बताया कि जेबीटी बैच वाइस भर्ती के विरोध स्वरूप  कल  सेरी मंच से लेकर जिला उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग कार्यालय तक एक शांति पूर्ण रोष रैली निकाल रहें हैं तथा प्राथमिक शिक्षा जिला उपनिदेशक के माध्यम से  मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र सौपेंगे और जेबीटी के साथ हो रहे शोषण व कैसे उनके हकों को छीना जा रहा है आदि समस्याओं से अवगत करवाएंगे। 

 

ये भी पढ़ें...

Himachal : पहली से आठवीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों को वर्दी के लिए मिलेगी 600 रुपये की राशि : मुख्यमंत्री

 

ये भी पढ़ें...

Himachal : राज्यपाल ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर बल दिया