Hockey Junior Asia Cup 2023 India vs Pakistan

Hockey Junior Asia Cup 2023 India vs Pakistan : भारत की युवा बिग्रेड ने आखरी मिनट में खेल की पलटी बाज़ी, जूनियर हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर रचा इतिहास

 Hockey Junior Asia Cup 2023 India vs Pakistan

Hockey Junior Asia Cup 2023 India vs Pakistan

Hockey Junior Asia Cup 2023 India vs Pakistan: जूनियर हॉकी एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया है। पाकिस्तान को हराते ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब चार बार जीत लिया है। आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट को देखने के लिए भारी तादाद में भारत और पाकिस्तान के प्रशंसक जुटे थे। मैच के अंतिम क्षणों में पाकिस्तानी टीम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी। 

जड्डू तुस्सी ग्रेट हो! जिस बैट से चौका ठोक CSK को बनाया चैंपियन, वही कर दिया गिफ्ट

चौथी बार जीता ख़िताब 
भारत ने 2004, 2008 और 2015 के बाद यह खिताब चौथी बार जीता है जबकि पाकिस्तान 1987, 1992 और 1996 में चैम्पियन रह चुका है। दोनों टीमें इससे पहले तीन बार जूनियर पुरूष हॉकी एशिया कप के फाइनल में भिड़ चुकी हैं। पाकिस्तान ने 1996 में जीत दर्ज की जबकि 2004 में भारत विजयी रहा। भारत ने पिछली बार मलेशिया में खेले गए टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 6-2 से हराकर खिताब जीता था। इस बार टूर्नामेंट आठ साल बाद हो रहा है। कोरोना महामारी के कारण 2021 में इसका आयोजन नहीं हुआ था।

भारत के पूर्व कोच ने दी पाकिस्तान को ट्रेंनिंग
अंगद बीर सिंह ने 12वें और अराइजीत सिंह ने 19वें मिनट में भारत की तरफ से गोल दागा। भारत के पूर्व कोच रोलैंट ओल्टमेंस की कोचिंग वाली पाकिस्तानी टीम की तरफ से 37वें मिनट में बशारत अली ने एकमात्र गोल किया। 

Hockey, Men's Junior Asia Cup final, IND vs PAK as it happened: India are  champions after

8 साल बाद हो रहा टूर्नामेंट 
जूनियर हॉकी एशिय कप का आयोजन आठ साल बाद हो रहा है। कोरोना महामारी के कारण 2021 में इसका आयोजन नहीं हुआ था। भारत ने आक्रामक शुरुआत करके पाकिस्तानी गोल पर पहले ही क्वार्टर में कई हमले किए। भारत को 12वें मिनट में पहली कामयाबी अंगद बीर ने दिलाई। दूसरे क्वार्टर में भी गेंद को भारतीय टीम ने अपने पास रखा। 

India vs Pakistan hockey, Men's Junior Asia Cup 2023 final: Watch live  today and get time

भारतीय प्लेयर्स ने दिखाया शानदार खेल 
भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति के शानदार मूव को अराइजीत ने फिनिशिंग देते हुए 19वें मिनट में दूसरा फील्ड गोल दागा। टूर्नामेंट में यह उनका आठवां गोल था। हाफटाइम से पहले पाकिस्तान के शाहिद अब्दुल ने सुनहरा मौका बनाया लेकिन गोल के सामने से उनके शॉट को भारतीय गोलकीपर मोहित एच एस ने पूरी मुस्तैदी से बचाया। दूसरे हाफ में पाकिस्तानी टीम ने आक्रामक वापसी की और इसका फायदा उसे तीसरे क्वार्टर के सातवें मिनट में मिला।