दीवार में मारा.. जमीन पर पटक दिया.. नोएडा के डे-केयर में बच्ची के साथ हैवानियत का ये Video डरा देगा

दीवार में मारा.. जमीन पर पटक दिया.. नोएडा के डे-केयर में बच्ची के साथ हैवानियत का ये Video डरा देगा

Slapped, beaten with belt, thrown on the ground

Slapped, beaten with belt, thrown on the ground

Slapped, beaten with belt, thrown on the ground: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, यहां डे केयर सेंटर में बच्ची को मेड ने थप्पड़ मारे और जमीन पर भी पटका. मेड की ये हरकत डे केयर सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए हुए नजर आ रही है और बीच-बीच में वह बच्ची को मारती-पीटती दिख रही है. यही नहीं उसने बच्ची को प्लास्टिक की बेल्ट से भी पीटा और जमीन पर भी पटका.

ये मामला नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में स्थित डे केयर सेंटर BLIPEE से सामने आया. जब बच्ची को डे केयर से उसकी मां वापस लेकर गई तो बच्ची लगातार रो रही थी. मां ने चेक किया तो बच्ची की जांघों पर गोलाई में काटने के निशान दिखाई दिए. ऐसे में मां बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची और डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने बच्ची को चेक किया और बच्ची की जांघ पर चोट के निशान को ‘बाइट’ बताया यानी बच्ची की जांघों पर दांतों से काटा गया था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @rajesh.kumar3530

सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत

इसके बाद मां को डे केयर मेड पर शक हुआ. बच्ची की मां बाकी लोगों के साथ डे केयर पहुंची और सीसीटीवी चेक करने के लिए कहा गया, लेकिन डे केयर प्रमुख ने मां के शिकायत करने के बावजूद शुरुआत में कोई एक्शन नहीं लिया. फिर सख्ती कर सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें मेड साफतौर पर बच्ची के साथ बर्बरता करती नजर आई. वह वीडियो में बच्ची के रोने पर उसे थप्पड़ों से मारती और जमीन पर पटकती हुई दिखाई दे रही है.

दांतों से बच्ची की जांघ पर काटा

यही नहीं आरोप है कि डे केयर में बच्ची को प्लास्टिक की बेल्ट से मारा गया और साथ ही दांतों से बच्ची की जांघ पर काटा भी गया. मां ने आरोपी मेड और डे केयर के खिलाफ केस दर्ज कराया. महिला की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 में एफआईआर दर्ज कर ली गई और आरोपी मेड को गिरफ्तार भी कर लिया गया. डे-केयर BLIPEE के प्रमुख चारू पत्नी ऋषि अरोरा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया.

डे केयर सेंटर BLIPEE को लेकर बीएसए गौतमबुद्धनगर और चाइल्ड वेलफेयर के अधिकारी से रिपोर्ट मांगी जा रही है. आरोप है कि डे केयर प्रमुख ने शिकायत करने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और साथ ही धमकी भी दी, जिसके बाद सभी लोग और बच्ची की मां पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. लोगों में डे केयर को लेकर काफी गुस्सा है.