Historical importance of today's date '30th June'
BREAKING
पूर्व IFS तरणजीत संधू ने BJP जॉइन की; पंजाब में अमृतसर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे! अमेरिका में भारत के राजदूत रहे हरियाणा में कौन-कौन बना मंत्री; मंत्रिमंडल विस्तार में इन विधायकों को मिली जगह, CM नायब सैनी की कैबिनेट में दिखेंगे ये चेहरे चंडीगढ़ में नर्सरी में उगाए जा रहे थे अफीम के पौधे; पुलिस ने 700 से ज्यादा पौधे जब्त किए, मालिक-माली पर NDPS के तहत शिकंजा ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट महाजन क्रिकेट ग्राउंड, किशनगढ़, चंडीगढ़ में शुरू स्वामी रामदेव को सुप्रीम कोर्ट बुलाया गया; इस चर्चित मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश, आचार्य बालकृष्ण की भी होगी पेशी

आज की तारीख '30 जून ' का ऐतिहासिक महत्व

Historical importance of today's date '30th June'

Historical importance of today's date '30th June'

Historical importance of today's date – प्रत्येक दिन विश्व में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो की एक महत्वपूर्ण इतिहास (Important History) बन जाता है जैसे, खेल जगत में रिकॉर्ड बनना, किसी प्रसिद्द व्यक्ति का जन्म व् मृत्यु, आज के दिन के महत्वपूर्ण दिवस, विज्ञान में अविष्कार, आदि । भारत (India) और विश्व (World) में आज के दिन बहुत सी ऐसी प्रमुख ऐतिहासिक घटनायें (Historical Events) हुई जिनका जिक्र आज भी इतिहास (History) के पन्नो में किया गया है । 

1868- क्रिस्टोफर श्लेस ने टाइपराइटर के लिए पेटेंट अधिकार हासिल किया।

1870- अदा केपले अमेरिका में लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाली पहली महिला बनीं।

1876- सर्बिया ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1888- फ्रेडरिक डगलस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित होने वाले पहले अफ्रिकी-अमेरिकी बने।

1894- सोलबॉन पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना हुई।

1914- दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के अधिकारों के लिये आंदोलन करने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पहली बार हुए गिरफ्तार।

1933- फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया।

1934- जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ़ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशियालिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफ़ाया कर दिया।

1937- दुनिया का पहला इमरजेंसी नंबर 999 को लंदन में जारी किया गया।

1938- बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स (डीसी कॉमिक्स एक्शन सीरीज भाग-1) में नजर आया।

1947- भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के विभाजन के लिए बाउंडरी कमीशन के सदस्यों की घोषणा की गई।

1948- ब्रिटिश सेना की अंतिम टुकड़ी इजरायल छोड़ स्वदेश को रवाना हुयी।

1960- अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का निर्णय लिया।

1962- रवांडा और बुरूंडी देश स्वतंत्र हुए।

1966- अमेरिका का पहला महिला संगठन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर वुमेन का गठन किया गया।

1985- लेबनान में बंधक बनाए गए 39 अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार किए गए।

1990- पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने अपनी अर्थव्यवस्था का विलय किया।

1994- फ्रांस के तोलूज में ए-330 एयरबस विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोगों की मौत।

1997- हांगकांग से ब्रिटिश हुकूमत खत्म हुई।

1999- आस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री तथा नेशनल पार्टी के नेता टीम फिशर का इस्तीफा।

2000- अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी।

2002- ब्राजील ने जर्मनी को 2-0 से हराकर फुटबाल विश्व कप पर कब्जा किया।

2005- स्पेन में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी गई।

2005- ब्राजील ने कनफेडरेशन फुटबाल कप जीता।

2006- फुटबाल विश्वकप में जर्मनी ने अर्जेंटीना को हराया।

2007- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आम सहमति से शांति रक्षण विभाग के बंटवारे का निर्णय किया।

2008- भारतीय पत्रकार अनीसुद्दीन अजीज इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ बुक कीपर्स (आईएबी) के न्यू बिजनेस ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित।

2008- राबर्ट मुगावे ने जिम्बाव्वे के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

2012- मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने।

2014- फीफा विश्व कप में फ्रांस ने नाइजीरिया को 2-0 से हराया।