हिसार एयरपोर्ट आगामी मार्च तक कार्यरत हो जायेगा- संजीव कौशल

हिसार एयरपोर्ट आगामी मार्च तक कार्यरत हो जायेगा- संजीव कौशल

हिसार एयरपोर्ट आगामी मार्च तक कार्यरत हो जायेगा- संजीव कौशल

हिसार एयरपोर्ट आगामी मार्च तक कार्यरत हो जायेगा- संजीव कौशल

चंडीगढ़, 23 अगस्त- हरियाणा के लोक निर्माण विभाग द्वारा करनाल-मेरठ सड़क, एनएच 709-ए को 6 लेन / 4    लेन   का चौड़ा करने का कार्य पूरा हो गया है इसके निर्माण  पर  151 करोड़ रुपए  से अधिक खर्च हुए हैं   और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहां 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए हुई प्रशासनिक सचिवों की समिति में दी गई। बैठक में 5 विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 39 परियोजनाओं पर चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने कहा कि बड़ी परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करना मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रशासनिक सचिव इन जनकल्याण परियोजनाओं के कार्य निश्चित किये गये माइलस्टोन को ध्यान में रख  समयबद्ध तरीके से शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।हिसार का एयरपोर्ट आगामी मार्च तक कार्यरत हो जायेगा
बैठक  में बताया गया कि स्वर्ण जयन्ती एकीकृत एविएशन हब के, चरण-2 के अन्तर्गत ऑपरेशनल बिल्डिंग, एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉलिंग) एवं कार्गाे ऑपरेशन का कार्य भी तेज गति से हो रहा है। बैठक में बताया कि हिसार में एमआरओ बनने से जहाजों को ठीक करवाने के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इससे समय और संसाधन की बचत होगी। एयरपोर्ट आगामी मार्च तक कार्यरत हो जायेगा।
गुरुग्राम सेक्टर 14,17,30,31,32,40 झाडसा तथा  डीएलएफ उपमंडल की मौजूदा 11 केवी फीडर लाइन के  नवीनीकरण का  कार्य पूरा 
बैठक में बिजली  विभाग  की 1535.6 करोड़  रुपये की परियोजनाओं की  समीक्षा की गयी  । बैठक में  बताया गया कि  स्मार्ट  सिटी  कार्यक्रम के  तहत गुरुग्राम सेक्टर 14,17,30,31,32,40 झाडसा तथा  डीएलएफ उपमंडल की मौजूदा 11 केवी फीडर लाइन के  नवीनीकरण का  कार्य पूरा  हो गया है और  जल्द ही  चालू कर दिया जायेगा । इसी प्रकार,स्मार्ट  सिटी  कार्यक्रम के  तहत मारुति तथा  आई डी सी उपमंडल, साउथ सिटी तथा कादीपुर उपमंडल तथा सोहना रोड व नई कॉलोनी उपमंडल गुरूग्राम के  मौजूदा 11 केवी फीडर लाइन के नवीनीकरण पर कार्य चल रहा है।  बैठक में बताया गया कि अब तक 4 लाख 89 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
हांसी शाखा फीडर कैनाल की क्षमता बढ़ाने का कार्य इस माह के अंत तक और जेएलएन फीडर कनाल की क्षमता बढ़ाने का कार्य साल के अंत तक पूरा होगा  सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 5 हजार 666 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाएं पर किया जा रहा कार्य 
सिंचाई विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही 15 परियोजनाओं के बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए के सिंह ने बताया कि दादूपुर से हमीदा तक नए समानांतर लाइन चैनल (पीएलसी) का निर्माण और डब्ल्यूजेसी एमएलएल फॉर्म आरडी 0 से 68220 की रिमॉडलिंग का कार्य समय पर चल रहा है । इसके अलावा, हांसी शाखा फीडर कनाल की क्षमता बढ़ाने का कार्य इस माह के अंत तक पुरा कर लिये जाने की संभावना है तथा जेएलएन फीडर कनाल की क्षमता बढ़ाने का कार्य साल के अंत तक पुरा कर लिया जायेगा। इसके अलावा ,जीडब्लएस चैनल की रिमॉडलिंग तथा सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार तथा विकास की परियोजनाओं पर भी चर्चा की।
बैठक में श्री सिंह ने बताया कि चरखी दादरी के  निर्वाचन क्षेत्र बाढड़ा के 35 गांवों में नहर आधारित पेयजल आपूर्ति, जिला नूंह के ब्लॉक नगीना और पिंगवान के 52 गांवों और 5 ढाणियों में जलापूर्ति में सुधार, फिरोजपुर झिरका और नगीना के 80 गांवों में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं का कार्य   समयबद्ध तरीके से किया जा रहा हैं। 
जींद तथा ,महेंन्द्रगढ जिले के कोरियावास में   सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण  कार्य आगामी वर्ष तक पूरा कर लिया जायेगा
 बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) द्वारा राई मिल्कपुर से खरक कोरिडोर तथा भिवानी बाईपास का फोर लेनिंग का कार्य पूरा करवाया गया है जिसका जुलाई माह में उदघाटन किया गया है। पिंजौर बाईपास पर 7 किलोमीटर का 4 लेनिंग का कार्य, यमुना नदी पर पुल सहित फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा तक सड़क का निर्माण प्रगति पर है। इसके अलावा, जींद तथा ,महेंन्द्रगढ जिले के कोरियावास में  सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण  कार्य आगामी वर्ष तक पूरा कर लिया जायेगा। रेवाड़ी - नारनौल से रेवाड़ी -झज्जर तक लिंक रोड का निर्माण इस वर्ष पूरा हो जायेगा।
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी के दास, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी,मुख्यमंत्री में प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव-2 श्रीमती आशिमा बराड, निगरानी एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव श्री डी सुरेश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।