मिल्ला गांव पर मंडरा रहा खतरा, विशाल शिला कभी भी बन सकती है हादसे का कारण
Danger looms over Milla village
सिरमौर। Danger looms over Milla village: शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिल्ला गांव पर प्राकृतिक आपदा का खतरा मंडरा रहा है। गांव के ऊपरी हिस्से में दशकों से पड़ी एक विशाल शिला भारी बारिश के कारण कभी भी गिर सकती है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने उपमंडलाधिकारी शिलाई और लोकनिर्माण विभाग से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस शिला को वर्षों पहले हटाने का प्रयास किया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वर्तमान में लगातार हो रही भारी बारिश से स्थिति और गंभीर हो गई है। शिला के चारों ओर कटाव हो चुका है और निचले हिस्से की दीवार भी ढह चुकी है।
ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक कुलिष्ठ देव शिरगुल महाराज और ईश्वर की कृपा से गांव में कोई अनहोनी नहीं घटी, लेकिन खतरा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल शिला को खंडित कर हटाने के आदेश जारी करने की अपील की है, ताकि गांव की जनता राहत की सांस ले सके।
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने फोटो और वीडियो साक्ष्यों के साथ प्रशासन को अवगत करवाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई और कोई अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
ग्रामीणों में विक्रम राणा, वीरेंद्र शर्मा, राजेंद्र राणा, चतर चौहान, बलदेव राणा, हेमराज राणा, मोहन राणा, इंद्र राणा, अरविंद राणा, कुलदीप शर्मा, कंवर राणा, ओमप्रकाश राणा, प्रदीप शर्मा, विक्रम शर्मा, कपिल राणा, सतपाल शर्मा, दौलत राम शर्मा, सुनील धिमान, कपिल चौहान, रघुवीर राणा सहित अन्य लोगों ने मीडिया के माध्यम से यह मांग उठाई है।