सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई सर्वदलीय बैठक : विधानसभा अध्यक्ष

सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई सर्वदलीय बैठक : विधानसभा अध्यक्ष

All party meeting concluded in a cordial atmosphere

All party meeting concluded in a cordial atmosphere

शिमला। All party meeting concluded in a cordial atmosphere: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां की अध्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अध्यक्ष ने कहा कि आगामी मानसून सत्र अविलम्ब चले और सदन का अधिक से अधिक समय जनहित व प्रदेशहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा के लिए उपयोग किया जाए।

अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष और विपक्ष से सदन संचालन में रचनात्मक सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनता ने जनप्रतिनिधियों को अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के साथ सदन में भेजा है, इसलिए सभी को उन पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए।

पठानियां ने बताया कि यह विधानसभा के इतिहास का चौथा बड़ा मानसून सत्र होगा, जिसमें जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका पद तटस्थ है और वे दोनों पक्षों को बराबरी का समय देते रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा सबसे अहम मुद्दा होगा। सर्वदलीय बैठक में भी इस पर गंभीर चर्चा हुई है और उम्मीद है कि सत्र में भविष्य की ठोस नीति बनाने की दिशा में सार्थक निर्णय लिए जाएंगे।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां और भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

अध्यक्ष ने बताया कि अब तक कुल 1018 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं, जिनमें 815 तारांकित और 203 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इसके अलावा नियम 62 के तहत 7, नियम 101 के तहत 4 और नियम 130 के तहत 8 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिन्हें सरकार को भेजा जा चुका है।