पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का मामला पुलिस ने की 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
BREAKING
CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन नववर्ष के उपलक्ष पर निरंकारी सतगुरु का खुशियों और आशीष भरा पावन संदेश, निरंकार की रजा में जीवन जीना ही सच्ची साधना

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का मामला पुलिस ने की 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

Case of spying for Pakistan

Case of spying for Pakistan

आरोपी पर पटियाला के मिलिट्री कैंट की सूचनाएं पाकिस्तानी इंटेलीजेंs को भेजने के आरोप 

कैथल, 18 अगस्त। Case of spying for Pakistan: जिले के गुहला-चीका क्षेत्र के मस्तगढ़ गांव निवासी आरोपी देवेंद्र सिंह के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मामले में पुलिस ने सोमवार को 136 पन्नों की चार्जशीट दा​खिल की है। इस मामले में आरोपी देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 17 मई में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दो मोबाइलों से डेटा रिकवर कर कोर्ट में दो टीबी की हार्ड डिस्क भी जेएमएफसी विरेद्र कादयान की अदालत में दाख़िल की है। आरोपी देवेंद्र सिंह पर पटियाला के मिलिट्री कैंट की सूचनाएं पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर को भेजने का आरोप है।

इस मामले में साइबर थाना की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 238 और 5 के तहत सरकार की खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। अब पुलिस ने सोमवार को पूरे दो माह के बाद आरोपी के ​खिलाफ अदालत में चार्जशीट दा​खिल की है। इस मामले में पुलिस का कहना है आरोपी देवेंद्र की ओर से पटियाला मिलट्री कैंप की कुछ जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का पूरा शक है। इस पर पुलिस ने अपनी चार्जशीट दा​खिल की है। इस चार्जशीट में बताया गया है कि देवेंद्र ने भारत व पाकिस्तान के बीच बनी विवाद की ​स्थिति में पाकिस्तान की खुफिया विभाग को जानकारी है। वहीं, इस मामले में अब अदालत ने पेशी की ​अगली ति​थि 27 अगस्त की निर्धारित की है। 

इस मामले में डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के ​खिलाफ जो सबूत मिले थे। उस मामले में सोमवार को 136 पन्नों की चार्जशीट दा​खिल की गई है। इसमें देवेंद्र के मोबाइल से रिकवर किए गए डाटा को भी अदालत में पेश कर दिया गया है। आरोपी देवेंद्र सिंह पर पटियाला के मिलिट्री कैंट की सूचनाएं पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर को भेजने का आरोप है।