पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का मामला पुलिस ने की 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
BREAKING
पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन पंजाब के स्कूल ऑफ ऐमीनेंस में MiG-21 जेट! छात्रों के सपनों को मिलेगी मिसाइल' जैसी उड़ान, देशभक्ति का जज्बा होगा बुलंद-मंत्री बैंस चंडीगढ़ बुड़ैल जेल में कैदियों की लड़ाई; एक के सिर पर धारदार चीज से हमला, घटना से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने की कार्रवाई IAS एच राजेश प्रसाद होंगे चंडीगढ़ के नए मुख्य सचिव; अभी जम्मू-कश्मीर पोस्टेड, राजीव वर्मा के दिल्ली तबादले के बाद नियुक्ति

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का मामला पुलिस ने की 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

Case of spying for Pakistan

Case of spying for Pakistan

आरोपी पर पटियाला के मिलिट्री कैंट की सूचनाएं पाकिस्तानी इंटेलीजेंs को भेजने के आरोप 

कैथल, 18 अगस्त। Case of spying for Pakistan: जिले के गुहला-चीका क्षेत्र के मस्तगढ़ गांव निवासी आरोपी देवेंद्र सिंह के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मामले में पुलिस ने सोमवार को 136 पन्नों की चार्जशीट दा​खिल की है। इस मामले में आरोपी देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 17 मई में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दो मोबाइलों से डेटा रिकवर कर कोर्ट में दो टीबी की हार्ड डिस्क भी जेएमएफसी विरेद्र कादयान की अदालत में दाख़िल की है। आरोपी देवेंद्र सिंह पर पटियाला के मिलिट्री कैंट की सूचनाएं पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर को भेजने का आरोप है।

इस मामले में साइबर थाना की पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 238 और 5 के तहत सरकार की खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। अब पुलिस ने सोमवार को पूरे दो माह के बाद आरोपी के ​खिलाफ अदालत में चार्जशीट दा​खिल की है। इस मामले में पुलिस का कहना है आरोपी देवेंद्र की ओर से पटियाला मिलट्री कैंप की कुछ जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का पूरा शक है। इस पर पुलिस ने अपनी चार्जशीट दा​खिल की है। इस चार्जशीट में बताया गया है कि देवेंद्र ने भारत व पाकिस्तान के बीच बनी विवाद की ​स्थिति में पाकिस्तान की खुफिया विभाग को जानकारी है। वहीं, इस मामले में अब अदालत ने पेशी की ​अगली ति​थि 27 अगस्त की निर्धारित की है। 

इस मामले में डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के ​खिलाफ जो सबूत मिले थे। उस मामले में सोमवार को 136 पन्नों की चार्जशीट दा​खिल की गई है। इसमें देवेंद्र के मोबाइल से रिकवर किए गए डाटा को भी अदालत में पेश कर दिया गया है। आरोपी देवेंद्र सिंह पर पटियाला के मिलिट्री कैंट की सूचनाएं पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर को भेजने का आरोप है।