पंजाब में भीषण हादसा; PRTC बस और पिकअप की टक्कर में इतने लोगों की मौत, सड़क पर बिछी लाशें, लोगों ने रोड जाम किया

Punjab Big Road Accident PRTC Bus and Pickup Collide in Jalandhar
Jalandhar Accident News: पंजाब के जालंधर में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक PRTC बस और पिकअप की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मृतकों की लाशें सड़क पर पड़ी हुईं थीं। पूरा मंजर बेहद ही भयानक था। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच करते हुए आगामी कार्रवाई की।
परिवार का आरोप- बस चालक की गलती
बताया जा रहा है कि, यह दर्दनाक हादसा जालंधर में गांव मंड के पास हुआ। मंगलवार सुबह सात बजे के करीब हादसे में मारे गए तीनों लोग कपूरथला से सब्जी मंडी जा रहे थे। मृतक सब्जी बिक्रेता थे। आरोप है कि, PRTC बस की गलती के चलते ये हादसा हुआ। बस चालक गलत साइड से बस को तेज रफ्तार में लेकर आया। जिसके चलते बस और पिकअप की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि जहां बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं पिकअप के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए।
परिवार के लोगों ने रोड जाम किया
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने सड़क पर हंगामा किया और धरने पर बैठकर जालंधर-कपूरथला रोड जाम कर दिया। परिवार ने PRTC बस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने स्थिति काबू करने की कोशिश की। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और बस को भी कब्जे में ले लिया है। हादसे की सूचना परिवहन विभाग के आधिकारियों को दी गई है। जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंचे। हादसे में जान गंवाने वाले मृतक मूल रूप से बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।