Bhiwani Internet Service Suspend: हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड; गृह विभाग की तरफ से आदेश
BREAKING
ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन पंजाब के स्कूल ऑफ ऐमीनेंस में MiG-21 जेट! छात्रों के सपनों को मिलेगी मिसाइल' जैसी उड़ान, देशभक्ति का जज्बा होगा बुलंद-मंत्री बैंस

हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड; गृह विभाग की तरफ से आदेश, सुरक्षा के मद्देनजर बल्क SMS की सेवा भी रोकी, पढ़ें

Haryana Bhiwani and Charkhi-Dadri Internet Service Suspended Breaking

Haryana Bhiwani and Charkhi-Dadri Internet Service Suspended Breaking

Bhiwani Internet Service Suspend: भिवानी मनीषा हत्याकांड का मामला पूरे हरियाणा में गरमाता जा रहा है। जहां इस मामले में बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट सर्विस को अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, भिवानी और चरखी-दादरी में मोबाइल इंटरनेट सर्विस 2 दिनों के लिए रोक दी गई है। इसके साथ ही बल्क SMS की सेवा भी दोनों जिलों में रुकी रहेगी। गृह विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है।

हरियाणा सरकार के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है, भिवानी और चरखी-दादरी में आज 19 अगस्त 11 बजे से 21 अगस्त दोपहर 11 बजे तक मोबाइल इंटरनेट/डोंगल सेवा को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही बल्क SMS (मोबाइल रिचार्ज मैसेज, बैंकिंग मैसेज को छोड़कर) पर भी रोक रहेगी। हालांकि, मोबाइल वॉयस कॉल चालू रखी गई है। हरियाणा सरकार के अनुसार, दोनों जिलों में सार्वजनिक शांति और सौहार्द के बिगड़ने और तनाव की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाना जरुरी है।

इंटरनेट पर रोक लगाते हुए गृह विभाग ने कहा कि, इंटरनेट सेवा और एसएमएस सेवा के दुरूपयोग के साथ कोई अफवाह और गलत जानकारी फैलाई जा सकती है। लोगों को भड़काया जा सकता है। जिससे सामाजिक नुकसान होने की संभावना बनती है। कानून-व्यवस्था बिगड़ने से सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाता है. सरकार ने कहा कि, अगर उपरोक्त आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो दोषी पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Haryana Bhiwani and Charkhi-Dadri Internet Service Suspended Breaking