Himachal Congress submits memorandum to President through Governor demands formation of JPC in Adani case

हिमाचल कांग्रेस ने राज्यपाल की मार्फत राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, अडानी मामले में जे.पी.सी गठन मांग की 

Himachal Congress submits memorandum to President through Governor demands formation of JPC in Adani case

Himachal Congress submits memorandum to President through Governor demands formation of JPC in Adani

हिमाचल : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस ने राज भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन अदानी समूह के खिलाफ था राष्ट्रीय आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता राजभवन के बाहर जमकर गरजे। प्रदर्शन की अगुवाई हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह ने की।

इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार केवल अडानी और अंबानी समूह को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में दो ही पूंजीपतियों को आगे किया जा रहा है। बीते दिनों केंद्र सरकार का प्रेम जमकर अडानी समूह के लिए नजर आया। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों पर अदानी के शेयर में निवेश करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान भी कांग्रेस लगातार इस बात को लेकर मुखर रही। आज से शुरू हो चुके संसद के दूसरे चरण के बजट सत्र में भी कांग्रेस इस मांग को लेकर मुखर रहेगी।

वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार गलत तरीके से अडानी समूह को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सरकारी उपक्रमों को बेचने का काम किया जा रहा है। जो उपक्रम फायदे में हैं, उन्हें भी सरकार जबरन बेच रही है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार अडानी मामले में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद जेपीसी के गठन की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि जे.पी.सी में पक्ष-विपक्ष दोनों के सांसद शामिल होंगे। ऐसे में केंद्र सरकार को जे.पी.सी के गठन से डरना नहीं चाहिए।