Himachal agriculture cluster meeting in shimla
BREAKING
हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं हिमाचल में नए साल पर बड़ी घटना; नालागढ़ पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका; आसपास बिल्डिंगों में खिड़कियों के शीशे टूटे, दहशत फैली

उपायुक्त ने ली रोहड़ू के सीमा रंटाडी बागवानी, कृषि कलस्टर की बैठक

Himachal agriculture cluster meeting held in shimla

Himachal Agriculture cluster meeting in Shimla

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में रोहड़ू ब्लॉक के सीमा रंटाडी बागवानी व कृषि कलस्टर की बैठक ली।

उन्होंने बताया कि इस क्लस्टर के तहत क्षेत्रफल 666 हेक्टर भूमि का है और इसमें सिंचाई सुविधा का प्रावधान किया जाना चाहिए ताकि रंटाडी, मलवारइ, तिनदयान, बरतऊ, जाडा, ठाकुलीधार, कशठानी के लघु एवं सीमांत बागवानों की आय में इजाफा हो सके. उन्होंने बताया कि इस क्लस्टर में 270 बागवान शामिल है और उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि महिला बागवान को विशेष तौर पर जागरूक किया जाना चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके।

उपायुक्त ने बागवानी विशेषज्ञों को निर्देश दिए कि वे धरातल पर नवीनतम तकनीकों के संदर्भ में किसानों को जागरूक करें और उन्हें स्वरोजगार की राह अपनाने के लिए प्रेरित करें।

उद्यान विकास अधिकारी कपिल देव मेहता ने बैठक का संचालन किया और क्लस्टर के संदर्भ में जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।