पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक ने चंडीगढ़ प्रशासन का कैलेंडर 2026 जारी किया
- By Gaurav --
- Friday, 02 Jan, 2026
Punjab Governor and Chandigarh Administrator releases Chandigar
पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज पंजाब राज भवन में चंडीगढ़ प्रशासन के वर्ष 2026 के कैलेंडर का औपचारिक विमोचन किया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें श्री एच. राजेश प्रसाद, मुख्य सचिव, यूटी चंडीगढ़ प्रशासन; श्री विवेक प्रताप सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव; सुश्री प्रेरणा पुरी, सचिव, जनसंपर्क; श्री अभिजीत विजय चौधरी, प्रशासक के विशेष सचिव; श्री निशांत कुमार यादव, उपायुक्त; सुश्री कंवरदीप कौर, एसएसपी, चंडीगढ़ तथा श्री राजीव तिवारी, निदेशक, जनसंपर्क, यूटी चंडीगढ़ शामिल थे।
माननीय राज्यपाल ने जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए इस व्यावहारिक एवं आकर्षक एक-पृष्ठीय कैलेंडर की सराहना की और कहा कि यह कैलेंडर प्रशासन और आम जनता के बीच बेहतर संवाद एवं सहभागिता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।