Punjab Governor and Chandigarh Administrator releases Chandigar
BREAKING
हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं हिमाचल में नए साल पर बड़ी घटना; नालागढ़ पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका; आसपास बिल्डिंगों में खिड़कियों के शीशे टूटे, दहशत फैली

पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक ने चंडीगढ़ प्रशासन का कैलेंडर 2026 जारी किया

Punja

Punjab Governor and Chandigarh Administrator releases Chandigar

पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज पंजाब राज भवन में चंडीगढ़ प्रशासन के वर्ष 2026 के कैलेंडर का औपचारिक विमोचन किया।

इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें श्री एच. राजेश प्रसाद, मुख्य सचिव, यूटी चंडीगढ़ प्रशासन; श्री विवेक प्रताप सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव; सुश्री प्रेरणा पुरी, सचिव, जनसंपर्क; श्री अभिजीत विजय चौधरी, प्रशासक के विशेष सचिव; श्री निशांत कुमार यादव, उपायुक्त; सुश्री कंवरदीप कौर, एसएसपी, चंडीगढ़ तथा श्री राजीव तिवारी, निदेशक, जनसंपर्क, यूटी चंडीगढ़ शामिल थे।

माननीय राज्यपाल ने जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए इस व्यावहारिक एवं आकर्षक एक-पृष्ठीय कैलेंडर की सराहना की और कहा कि यह कैलेंडर प्रशासन और आम जनता के बीच बेहतर संवाद एवं सहभागिता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा।