गर्मी की छुट्टियो मे सैलानियो के कारण परवाणू मे भारी ट्रैफ़िक जाम

गर्मी की छुट्टियो मे सैलानियो के कारण परवाणू मे भारी ट्रैफ़िक जाम

Heavy traffic Jam

Heavy traffic Jam

-हाईवे पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे

परवाणू :(अनूप कुमार) : Heavy traffic Jam: हिमाचल के प्रवेश द्वार   परवाणू मे आजकल साथ लगते राज्यों में गर्मियों की छुट्टियो के चलते लोगो के आने के कारण सड़को पर भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है.  प्रतिदिन शिमला जाने क
वाले हज़ारो वाहन परवाणू से होकर गुजरते है जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है और गाड़ियाँ अक्सर रेंगरेंग कर बढ़ती दिखाई देती हैं. 
 शिमला, चैल, कसौली सभी हिल स्टेशनो पर आजकल होटलो मे तरफ  बुकिंग भी फ़ुल चल रही है और सैलानियोे की  भारी भीड़  के चलते हर तरफ ट्रैफ़िक की समस्या  से   स्थानीय लोग   व सैलानी परेशान हो रहे है. 
परवाणू मे हिमाचल के प्रवेश द्वार पर एन्ट्री फ़ीस के लिए भी वाहनों को रुकना पड़ता है , इस कारण भी वहां वाहनों की कतारे लग जाती हैं.  हालांकि परवाणू टोल  द्वार पर प्रवेश करने  के 4 रास्ते है परंतु  वाहनों के भारी संख्या के चलते   ट्रैफ़िक कंट्रोल  करने के  सभी इंतज़ाम कम दिखाई  पड़ते है.  आलम ये है की इस जाम मे सैलानियों के साथ लोकल जनता को भी जाम की परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है. जाम की स्थिति  और लंबी लाईनो के चलते कई बार  कई वीआईपी और मंत्रियों के काफिले भी जाम मे फंस जाते है. 
शनिवार को दोपहर भी 1 किलो मीटर से ऊपर लंबा जाम लगा हुआ था.बता दे की शिमला से चंडीगढ़ की और जाने वाले वाहन सीधे  निकल रहे है   जाम की स्थिति न के बराबर है और चंडीगढ़ से शिमला जाने वाले   वाहन प्रवेश टोल पर मे फंस रहे है.प्राप्त जानकारी अनुसार  रात 12 बजे से शाम तक लगभग 5000 वाहन  परवाणू   टोल से प्रदेश की सीमा मे प्रवेश कर चुके है.

यह पढ़ें:

सलूणी हादसे पर बोले CM- पुलिस कार्रवाई के बाद भी BJP का विरोध प्रदर्शन मात्र ओछी राजनीति

सुलाह क्षेत्र से उत्तराखंड घूमने गए पांच युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, दो युवकों की मौके पर मौत

शिमला के जैन मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया