Health Minister Apprised : एनएचएम को पेश आ रही समस्याओं संबंधी सेहत मंत्री को किया अवगत

एनएचएम को पेश आ रही समस्याओं संबंधी सेहत मंत्री को किया अवगत

Health Minister Apprised

Health Minister Apprised

दीनानगर। आज पंजाब भवन चंडीगढ़ में समूह एनएचएम मुलाजिमों की बैठक सरकार ने बुलाई। बैठक की अध्यक्षता सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़  माजरा ने की। इस मौके पर यूनियन के पंजाब प्रधान डा. इंद्रजीत राणा ने एनएचएम को रेगुलर करने के लिए सरकार द्वारा जो पालिसी बनाई जा रही है, में शामिल करने के लिए कहा गया और तर्क दिए कि हिंदोस्तान की बहुत सी राज्य में एनएचएम को रेगुलर कर दिया गया है। रेगुलर करने के जो एक्ट है, रेगुलर किया जा सकता है। उन्होंने दस्तावेज विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि रेगुलर होने से सरकार की पालिसी में नहीं आते है, उनके वेतन भी रेगुलर कर्मचारियों के बराबर किए जाएंगे। इसके अलावा डा. राणा ने यह भी दलील दी कि जो एक फेक्टरी एक्ट है, उसमें हर मुलाजिम को अर्न लीव दी जाती है। एनएचएम मुलाजिमों के हालात इतने बुरे है कि सरकार ने इनकी कोई पालिसी नहीं बनाई और अर्न लीव नहीं दी जाती है। उन्होंने सरकार से मांग की कि एनएचएम की मुलाजिमों की मांगों को लागू किया जाए।

यह पढ़ें - दिल्ली में अब फ्री बिजली नहीं मिलेगी अगर नहीं किया यह काम आएगा मोटा बिल