खन्ना फिर बने सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी सैक्टर 38 के प्रधान

President of the Social and Welfare Society

President of the Social and Welfare Society

कांग्रेस अध्यक्ष लक्की और अन्य कार्यकर्ताओं ने आभार जताया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। President of the Social and Welfare Society: यूटी चंडीगढ़ एडवाइजरी कमेटी के मेंबर बीएम खन्ना को फिर सर्वसम्मति से सैक्टर 38 सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी का प्रधान चुना गया है।वही कार्यक्रम में मौजूद चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की और अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों के हार डालकर उनका स्वागत किया।जानकारी के अनुसार पता चला कि रविवार को सेक्टर 38 सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ता सैक्टर 43 स्थित एक होटल में इकट्ठे हुए।और कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर बीएम खन्ना को सर्वसम्मति से प्रधान चुना। खन्ना 1989 से सैक्टर 38 सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान बनते आ रहे है।उन्होंने लगातार सैक्टर 38 के निवासियों की भलाई के लिए कई कार्य किए।और उनकी मांगों को एडवाइजरी कमेटी में भी उठाया। उन्होंने कहा कि वह इसी तरह के आगे भी लोगों की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे।इस मौके पर। सीनियर नेता कांग्रेस पवन शर्मा मनीष लाबा,रमेश आहूजा,स्वराज अरोड़ा,विक्टर सिद्धू,रजनी तलवार,मधु गुप्ता,बिपन गाबा,और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।