ग्रेटर फरीदाबाद की टेरा सोसायटी में माता की चौकी का आयोजन

Mata ki Chowki organised at Terra Society

Mata ki Chowki organised at Terra Society

मधुर संगीत की धुन में गाए भजनों पर झूमे श्रोतागण

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Mata ki Chowki organised at Terra Society: दुर्गा नवमी के अवसर पर     सेक्टर-75 स्थित टेरा लेवेनियम सोसायटी में माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट, पूर्व पार्षद वीरपाल पहलवान, चौधरी सूरजमल, पार्षद अनिता वशिष्ठ, इन्जीनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट प्रदेश सचिव विधि विभाग भाजपा व सोसायटी निवासियों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई और सुख-समृद्धि की कामना की।

Mata ki Chowki organised at Terra Society

आयोजन समिति के सदस्य व टेरा ग्रुप आरडब्ल्यूए के प्रधान सुधीर अग्रवाल व कार्यकारिणी के सदस्य नरेन्द्र चौधरी, अरुण चावला,डी के  सोनी एडवोकेट ,रजत अग्रवाल ,बृज मोहन ,यूवेश हंस,मुकेश सिंह ,रिहान,जोगिंदर तेवतिया,मोहित अग्रवाल ,सीमा वशिष्ठ और प्रीति वशिष्ठ ,हेरी वशिष्ठ,आदि ने बताया कि मां भगवती की विशाल चौकी दो हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए और माता के जयकारों पर झूम उठे। बीते छह वर्षों से उत्साह के साथ माता की चौकी का आयोजन किया जाता है। इस दौरान सुंदर झांकियां भी निकाली गई। जागरण में भजन कलाकारों ने अपनी सुरीली वाणी के भजनों पर देशकगण झूम उठे। इसके उपरांत सोसायटी के भंडारे का भी आयोजन किया गया।

दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा भव्य डांडिया का भी आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस डांडिया और माता जागरण प्रोग्राम में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रमुख व्यक्तियों ने भी अपनी भागीदारी निभाई।

Mata ki Chowki organised at Terra Society

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मंत्री राजेश नागर ने आरडब्ल्यूए की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को दशहरा की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अन्य डॉ. अजय तिवारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय प्रवासी परिषद) ,मनोज वशिष्ठ एवं अनीता वशिष्ठ (पार्षद) , सुरेंद्र शर्मा (बबली), राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, गायत्री परिवार फरीदाबाद के वरिष्ठ सदस्य और उद्योगपति अनिल गुप्ता भी शामिल रहे। अतिथियों ने आरडब्ल्यू के इस प्रयास की सराहना की और हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से आर डब्ल्यूए की टीम के सदस्य सुधीर, डीके सोनी, अरुण कुमार, अमित गौतम, नरेन चौधरी, रजत अग्रवाल, ब्रजमोहन, मुकेश सिंह, जोगिंदर तेवतिया, रिहान, मुदित अग्रवाल, योगेश हंस, आशीष कुमार ने विशेष योगदान दिया।