Kuldeep Singh Murder का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, साजिश और अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी पुलिस

Kuldeep Singh Murder

Kuldeep Singh Murder

Kuldeep Singh Murder : पंचकूला। कालका में हुए युवक कुलदीप सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी को थाना पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल कुमार उर्फ लल्लू को पुलिस ने यहां लाकर जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस आरोपी से हत्या की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों, वारदात में इस्तेमाल हथियार समेत अन्य आरोपियों के बारे पता लगाने में जुट गई।

 डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि कालका क्षेत्र के टिब्बी मोहल्ला में एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही ईआरवी, थाना पुलिस और सीन ऑफ क्राइम टीम तुरंत मौके पर पहुँची। मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर जिले सिंह को सौंपी गई। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि मृतक कुलदीप सिंह पुत्र स्व. सर्वेश कुमार उम्र 25 साल मूल रुप से जिला एटा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पिछले छह माह से अपने तीन साथियों अनिल, बंटी और मोहनलाल के साथ किराए पर रह रहा था।

नवरात्र पर जा रहे हैं माता मनसा देवी के दर्शन करने, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

पैसों के लेन देन को लेकर था विवाद

प्रारंभिक जांच में मृतक की मां ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि पैसों के लेन-देन को लेकर रंजिश के चलते अनिल, मोहनलाल और बंटी ने तेजधार हथियार से हमला कर उसके बेटे की हत्या कर दी। शिकायत के आधार पर कालका थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर वारदात में प्रयोग किए गए हथियार की बरामदगी के प्रयास भी आरंभ कर दिए गए।

थाना टीम ने उत्तर प्रदेश में दबिश

डीसीपी ने आगे बताया कि हमारी कालका थाना टीम ने उत्तर प्रदेश में दबिश दी। इस दौरान मुख्य आरोपी अनिल कुमार उर्फ लल्लू पुत्र राम बाबू, निवासी जिला एटा, उत्तर प्रदेश, आयु 42 वर्ष जो कि उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला में छिपा हुआ था वहां से  गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की जा सके।

यह भी पढ़ें : स्टॉक ट्रैडिंग में मुनाफे का लालच देकर 19 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार