नवरात्र पर जा रहे हैं माता मनसा देवी के दर्शन करने, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

Traffic advisory for Mata Mansa Devi Route

Traffic advisory for Mata Mansa Devi Route

Navratri Special : Traffic advisory for Mata Mansa Devi Route

पंचकूला। जिला में इन दिनों नवरात्र मेले की तैयारियां जोरों पर हैं।  ऐसे में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक माता मनसा देवी और कालका काली माता मंदिरों में माता के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंचकूला पुलिस ने यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी की है।  पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत यातायात एडवाइजरी जारी की है। मेले में काफी संख्या में  श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं और सभी वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

माता मनसा देवी जाने के लिए ये होगा रूट (Best Rout for Mata Mansa Devi Temple)

डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन द्वारा एडवाइजरी के अनुसार पंचकूला से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से पंचकूला आने वाले वाहन चालक मनसा देवी मंदिर मार्ग से गुजरें। इसके स्थान पर उन्हें हाउसिंग बोर्ड वाला रास्ता चुने। मेले के दौरान मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भारी वाहन जैसे बसें, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की पार्किंग की व्यवस्था (Parking Arrangement in Mansa Devi Temple) कोहनी साहिब गुरुद्वारा से बाईं ओर मुड़कर थाना मनसा देवी के पास की गई है। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में अन्य भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। (Best Route for Mansa Devi Temple)

गौशाला पार्किंग में दो पहिया वाहनों की पार्किंग

वहीं छोटे वाहनों जैसे कार, ऑटो और दोपहिया वाहनों की पार्किंग मनसा देवी गौशाला के पास बनी आम पार्किंग में की जाएगी। इसके अलावा सिंहद्वार से लेकर मंदिर परिसर तक किसी भी प्रकार के आम वाहन सड़क पर पार्क करे। मनीमाजरा से आने वाले ऑटो -रिक्शा चालक कोहनी साहब गुरुद्वारा से आगे अंडर पास पार करके मुख्य मंदिर के पास गऊशाला के पास बनी आम पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

सार्वजनिक वाहनों का करें इस्तेमाल

ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। साथ ही मंदिर परिसर के आस-पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि जाम या किसी भी अन्य प्रकार की समस्या उत्पन्न हो।

यह भी पढ़ें : स्टॉक ट्रैडिंग में मुनाफे का लालच देकर 19 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

कालका मंदिर में जाने के लिए अधिसूचना

सूरजपुर एसएचओ द्वारा जारी इस एडवाइजरी में वाहन चालकों को कालका बाजार मार्ग का प्रयोग नहीं करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि परवाणू एवं हिमाचल प्रदेश की ओर जाने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि कालका बाजार मार्ग का उपयोग करें। पंचकूला-शिमला बायपास मार्ग का प्रयोग करें। श्रद्धालु पैदल यात्रा या फ्री ऑटो सेवा का विकल्प चुने।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध, यहां करें वाहन पार्क

नवरात्र पर्व के दौरान बड़े ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं अन्य भारी वाहनों का रामबाग रोड से कालका मंदिर तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बड़े वाहनों श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अपने वाहन केवल ट्रैफिक पुलिस सूरजपुर द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। रामबाग से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन कालका सब्जी मंडी पार्किंग स्थल में खड़ा करें। बद्दी एवं नवानगर की ओर से आने वाले श्रद्धालु वाया टगरा-कालका रेलवे वर्कशॉप मार्ग का उपयोग करते हुए अपने वाहन कालका रेलवे ग्राउंड पार्किंग में खड़ा करें।

मंदिर तक मुफ्त ऑटो सुविधा

श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कालका शहर में पार्किंग स्थल से मंदिर तक आने-जाने के लिए फ्री ऑटो सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

रूट डायवर्ट

पंचकूला से बद्दी को जाने वाले वाहन अगले आदेशों तक सुरजपुर सुखोमाजरी बाय पास का प्रयोग करें मल्लाह मोड पर सिंह द्वार का निर्माण कार्य चल रहा है।

सभी श्रद्धालुओं एवं वाहन चालकों से निवेदन है कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु उपरोक्त ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें एवं यातायात पुलिस का सहयोग करें।