Cheating by promising profits in stock trading : 19 लाख की ठगी का आरोपी काबू

स्टॉक ट्रैडिंग में मुनाफे का लालच देकर 19 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Cheating by promising profits in stock trading

Cheating by promising profits in stock trading

Cheating by promising profits in stock trading : पंचकूला। स्टॉक ट्रैडिंग में मुनाफे का लालच देकर 19.13 लाख की ठगी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम थाना टीम ने साइबर ठगी का यह मामला दर्ज किया था।शिकायतकर्ता पिंजौर में कार्यरत हैं, उसने पुलिस को बताया कि 21 मार्च 2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और एक ऐप डाउनलोड करवाकर उनकी सभी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद आरोपी ने स्टॉक ट्रेडिंग के टिप्स देने का लालच देकर उन्हें 19 लाख 13 हजार रुपये की ठगी की। साइबर क्राइम थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

इस मामले में पहली बड़ी सफलता साइबर एसएचओ युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में मिली जिसमें राजस्थानी निवासी रतन लाल मीना को काबू किया। मामले की जांच एएसआई रविन्द्र द्वारा की जा रही है।

डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा है कि साइबर अपराधी हर रोज नये तरीके अपना रहे है और आम नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए। हमारी टीम लगातार ऐसे अपराधियों का पीछा कर रही है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया और 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से रिमांड के दौरान उसके बैंक खाते और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी ताकि पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके। हम साइबर अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए हैं।

Neet पास छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, हिमाचल में जल्द भरे जाएंगे चिकित्सकों के 200 पद

हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 युवाओं को मिलेगा रोजगार