PM Modi Bhavnagar Video: PM मोदी के सामने रोने लगा बच्चा; जनसभा में चित्र लेकर पहुंचा था, प्रधानमंत्री ने कहा- रो मत बेटे

PM मोदी के सामने रोने लगा बच्चा; जनसभा में चित्र लेकर पहुंचा था, प्रधानमंत्री ने कहा- रो मत बेटे, मैं तुम्हें चिट्ठी जरूर लिखूंगा

Child Started Crying in Front of PM Modi in Bhavnagar Jansabha News

Child Started Crying in Front of PM Modi in Bhavnagar Jansabha News

PM Modi Bhavnagar Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को गुजरात के भावनगर पहुंचे। यहां उन्होंने 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में हिस्सा लिया और 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वहीं इस बीच जब वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो अचानक से मौके पर भावुक माहौल देखने को मिला।

दरअसल, एक बच्चा अपने हाथों से पीएम मोदी का चित्र बनाकर जनसभा में पहुंचा था। पीएम मोदी को चित्र देने के लिए वह काफी देर तक हाथ उठाए खड़ा रहा। इस बीच जब पीएम मोदी की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने फौरन निर्देश दिया कि बच्चे से चित्र ले लिया जाये। क्योंकि वह बहुत देर से खड़ा है, उसे दिक्कत हो रही होगी।

इधर पीएम मोदी के कहने पर जब बच्चे से चित्र ले लिया गया तो वह फफककर रोने लग गया। वह पीएम मोदी को चित्र भेंट कर भावुक हो गया था और उसके चित्र को पीएम ने जिस तरह स्वीकार किया, उससे उसकी आंखें भर आईं। बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा- मैं तुम्हें चिट्ठी जरूर लिखूंगा

बच्चे को रोता देख पीएम मोदी भी उसे मत रोने को कहते रहे। पीएम मोदी ने कहा, शाबास बेटे, तुम्हारा चित्र मिल गया है, रोने की जरूरत नहीं है। अगर तुम्हारा एड्रेस उस पर लिखा होगा तो मैं तुम्हें जरूर चिट्ठी भेजूँगा। पीएम मोदी ने आगे कहा, ये छोटे-छोटे बच्चों का प्यार, इससे बड़ी जीवन की पूंजी और क्या हो सकती है. पीएम ने मंच से मुस्कुराते हुए बच्चे की मेहनत की सराहना की और हाथ हिलाकर उसे आशीर्वाद दिया। मौजूद लोगों ने भी बच्चे के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से उसका हौसला बढ़ाया।

जन्मदिन शुभकामनाओं पर आभार जताया

वहीं जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में बीते अपने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं पर आभार भी जताया। पीएम मोदी ने कहा, "अभी 17 सितंबर को आप सबने अपने नरेंद्र भाई को जो शुभकामनाएं भेजी हैं, देश और दुनिया से जो शुभकामनाएं मुझे मिली है उसके लिए मैं सार्वजनिक रूप से देश और दुनिया के सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करता हूं।"