हरियाणा में बेहद दर्दनाक हादसा; मजदूरों से भरे पिकअप को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, कई लोगों की मौत से हाहाकार, कई घायल

Haryana Bahadurgarh Accident Truck-Pickup Collision many Laborers Died

Haryana Bahadurgarh Accident Truck-Pickup Collision many Laborers Died

Haryana Accident News: हरियाणा में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरे एक पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए भेजा गया है।

Haryana Accident News

फसल काटने हरियाणा आए थे मजदूर

बताया जाता है कि, पिकअप में सवार सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के आसपास के थे और हरियाणा में फसल की कटाई करने के लिए आए थे। हादसा उस दौरान हुआ जब पिकअप सोनीपत से महेंद्रगढ़ की तरफ जा रहा था. वहीं ट्रक सोनीपत से गुरुग्राम की तरफ जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर पीछे से पिकअप को टक्कर मार दी। जहां पिकअप में पीछे बैठे मजदूर हादसे की चपेट में आ गए और मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में 1 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। ट्रक और पिकअप दोनों को कब्जे में ले लिया गया है। इसके साथ ही ट्रक चालक से पूछताक्ष की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पहली प्राथमिकता घायलों को इलाज मुहैया कराना है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।