'राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे'; बिहार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 'राहुल' पर कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए और क्या कहा?

Rahul Gandhi Next Prime Minister Announced By RJD leader Tejaswi Yadav
Rahul Gandhi Next PM: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और वोटों की धांधली को लेकर राहुल गांधी ने जहां चुनाव आयोग की घेराबंदी की हुई है तो वहीं दूसरी तरफ राहुल बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' भी निकाल रहे हैं। इस यात्रा में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव भी लगातार उनके साथ हैं। राहुल गांधी की यह यात्रा आज मंगलवार को नवादा पहुंची थी। जहां इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया।
तेजस्वी ने कहा- राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे
नवादा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए लोगों से कहा कि आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाएं। जिसके बाद हम जल्द ही राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएंगे। तेजस्वी यादव जब यह बयान दे रहे थे तो राहुल गांधी साथ में ही मौजूद थे। ज्ञात रहे कि, तेजस्वी यादव की पार्टी RJD इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। वहीं तेजस्वी का ये बयान चौंकाने वाला है। क्योंकि इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं रही है।
राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे आया जवान
नवादा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान एक और बड़ा वाकया भी हुआ। दरअसल इस दौरान हादसा हो गया। यात्रा की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस जवान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी के नीचे आ गया। वह गाड़ी की टक्कर लगने से गिर गया। हालांकि, जवान का बचाव हो गया। नीचे गिरे जवान को फौरन वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने निकाला। जिसके बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उसका हालचाल पूछा।